68
मुरादनगर। दो दिन पूर्व रावली रोड पर सरना पेट्रोल पंप के पास हादसे में घायल 12वीं के छात्र की उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक छात्र दो बहनों का अकेला भाई था।
मूलरूप से ढिंडार गांव निवासी बबलू परिवार समेत कस्बे में रहते हैं। बेटा मंजीत 12वीं में था। दो दिन पूर्व वह अपनी बहन को स्कूटी से लेकर ढिंडार गांव जा रहा था। रावली रोड पर सरना पेट्रोल पंप के पास पहुंचे तो सामने से आ रहे तेज रफ्तार गन्ने से भरे ट्रक ने स्कूटी में टक्कर मार दी। हादसे में मंजीत व उसकी बहन घायल हो गये। घायल मंजीत को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, हालत गंभीर होने पर दिल्ली रेफर किया गया, अस्पताल में उपचार के दौरान छात्र की मौत हो गई। इकलौते बेटे की मौत से मां बीना, पिता रामकेश व बहनों का रो रोकर बुरा हाल है।
add a comment