Deprecated: sha1(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/u805505767/domains/thexindia.com/public_html/wp-content/mu-plugins/index.php(1) : eval()'d code(7) : eval()'d code on line 7
सगी बहनों समेत 3 किशोरियों रहस्यमय परिस्थितियों में गायब, परिजनों से इस बात को लेकर थी नाराज़ - the x india
उत्तर प्रदेशभारत

सगी बहनों समेत 3 किशोरियों रहस्यमय परिस्थितियों में गायब, परिजनों से इस बात को लेकर थी नाराज़

Symbolic pic
48views

हमीरपुर जिले में मझगवां थाना क्षेत्र के एक गांव में परिजनों के द्वारा एक डांस प्रतियोगिता में भाग लेने मना करना इतना नागवार गुजरा कि दो सगी बहनों समेत तीन किशोरियां स्कूल जाने के बाद गायब हो गईं। पुलिस ने मामले में अज्ञात के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है।

थाना मझगवां क्षेत्र अंतर्गत एक गांव निवासी तीन बालिका (दो कक्षा छह और एक कक्षा आठ की छात्रा है) शुक्रवार को स्कूल में पढ़ने गई थी। इसके बाद वह घर लौट कर नहीं आईं। इसको लेकर पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है।  थाना मझगवां थाना प्रभारी अजीत सिंह ने बताया कि परिजनों के द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में अज्ञात के मुकदमा विरुद्ध पंजीकृत कर टीमें गठित कर विभिन्न माध्यमों से तलाश की जा रही है।

पोस्ट शेयर करें

Leave a Response