अलीगढ़ के 4 कपड़ा व्यापारियों की मुजफ्फरनगर में मौत, क्लोथ कंपनी के कूपन से औली जा रहे थे घूमने
यूपी के मुज़फ़्फ़रनगर में गुरुवार की अल-सुबह भीषण हादसे में अलीगढ़ के 4 कपड़ा व्यापारियों की दर्दनाक तरीके से मौत हो गई. चालक समेत सभी व्यापारी कपड़ों में निकले लक्की कूपन पर उत्तराखंड के औली घूमने जा रहे थे.
दिल्ली-देहरादून नेशनल हाईवे-58 पर व्यापारियों की अर्टिगा कार पीछे से एक ट्रक में घुस गई. इस हादसे में मृतकों के दो साथी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से एक को मेरठ रेफर कर दिया गया. जबकि एक को मामूली सी चोट आई है.
अलीगढ़ के गोंडा इलाके के रहने वाले थे मृतक
दरअसल, अलीगढ़ ज़िले के गोंडा इलाके के रहने वाले 7 कपड़ा कारोबारी कपड़ा कम्पनी की तरफ से मिले लक्की कूपन पर बुधवार की रात करीब 8 बजे अर्टिगा कार से उत्तराखंड के औली घूमने के लिए निकले थे.
सुबह साढ़े चार बजे हुआ हादसा
गुरुवार अल-सुबह करीब 4ः30 बजे मुज़फ़्फ़रनगर की नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के पचेन्डा ओवर ब्रिज पर पहुंचते ही इनकी कार आगे-आगे चल रहे ट्रक में पीछे से घुस गई. हादसा इतना भीषण था कि कारोबारियों की कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और 4 कपड़ा व्यापारियों भोला, जुगल, राहुल और गिरीन की मौके पर ही मौत हो गई.
28 से 40 साल के बीच थी उम्र
सभी मृतकों की उम्र 28 से 40 साल के बीच बताई जा रही है. हादसे में मृतकों के दो व्यापारी साथी मनोज और राजू बुरी तरह से घायल हो गए, जबकि सातवें साथी बबलू को मामूली चोटें आई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायल हॉस्पिटल पहुंचाए, जहां से एक को गंभीर हालत में मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया. पुलिस ने सभी चारों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
क्या कहते हैं परिजन?
पुलिस की सूचना पर मौके पर पहुंचे मृतक के परिजन धरमू भैया कहते हैं,
“ये सभी लोग कपड़ों के अलग-अलग व्यापार करते हैं. कंपनी की तरफ से निकलने वाले कूपन पर ये लोग औली घूमने जा रहे थे. इनकी गाड़ी कल रात 8 बजे अलीगढ़ के गौंडा से निकली थी.”
वो आगे कहते हैं, “हमे सुबह सूचना मिली कि इनका एक्सीडेंट हो गया है. हम यहां मुजफ्फरनगर आए हैं. पुलिस ने जानकारी दी है कि 4 खत्म हो गए हैं. दो गंभीर घायल है. ये कुल सात एक गाड़ी में थे. फिलहाल हम कागजी कार्रवाई पूरी करवा रहे हैं.”
क्या कहती है पुलिस?
सीओ नई मंडी रूपाली रॉय बताती हैं,
“अलीगढ़ के गौंडा के रहने वाले 7 लोग कार से औली जा रहे थे. पचेंडा पुल पर पीछे से ट्रक के अंदर इनकी कार घुस गई. इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है. दो घायल है, जबकि एक ठीक है.“
“मेरी मौत का मैं खुद जिम्मेदार“ लिखकर मार ली गोली, बाथरूम में मिली लहूलुहान लाश