Deprecated: sha1(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/u805505767/domains/thexindia.com/public_html/wp-content/mu-plugins/index.php(1) : eval()'d code(7) : eval()'d code on line 7
नौकरी दिलाने के नाम पर ठगे छह लाख - the x india
उत्तराखंड

नौकरी दिलाने के नाम पर ठगे छह लाख

symbolic picture
59views

कोतवाली पुलिस ने नामी प्राइवेट स्कूल में क्लर्क की नौकरी दिलाने के नाम पर युवक और उसकी चाची से छह लाख रुपये ठग लिए। तहरीर में शक्ति विहार विकासनगर निवासी सुजल ने कहा कि आरोपी विशाल चौधरी निवासी डालनवाला ने देहरादून के एक नामी प्राइवेट स्कूल में क्लर्क की नौकरी लगाने के नाम पर उनसे और उनकी चाची प्रीति से छह लाख रुपये ले लिए। जब नौकरी नहीं लगी तो उन्होंने आरोपी को कॉल लगाई। वह आज कल पर टालने लगा। फिर फोन भी उठाने बंद कर दिए। जब उन्होंने जानकारी की तो पता चला कि आरोपी ने डालनवाला स्थित किराए के कमरे को खाली कर दिया है। यह भी पता चला है कि आरोपी ने ऑर्डिनेंस फैक्टरी रायपुर में नौकरी दिलाने के नाम पर छह अन्य लोगों से भी ठगी की। कहा कि जेवर गिरवी रखकर व ब्याज पर पैसे उठाकर उन्होंने आरोपी को नकद और ऑन लाइन पेमेंट की। आधार कार्ड, पैनकार्ड, राशनकार्ड, मार्कशीट, मूल निवास प्रमाण भी आरोपी ने अपने पास है। कोतवाली प्रभारी राजेश साह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पोस्ट शेयर करें

Leave a Response