कोतवाली पुलिस ने नामी प्राइवेट स्कूल में क्लर्क की नौकरी दिलाने के नाम पर युवक और उसकी चाची से छह लाख रुपये ठग लिए। तहरीर में शक्ति विहार विकासनगर निवासी सुजल ने कहा कि आरोपी विशाल चौधरी निवासी डालनवाला ने देहरादून के एक नामी प्राइवेट स्कूल में क्लर्क की नौकरी लगाने के नाम पर उनसे और उनकी चाची प्रीति से छह लाख रुपये ले लिए। जब नौकरी नहीं लगी तो उन्होंने आरोपी को कॉल लगाई। वह आज कल पर टालने लगा। फिर फोन भी उठाने बंद कर दिए। जब उन्होंने जानकारी की तो पता चला कि आरोपी ने डालनवाला स्थित किराए के कमरे को खाली कर दिया है। यह भी पता चला है कि आरोपी ने ऑर्डिनेंस फैक्टरी रायपुर में नौकरी दिलाने के नाम पर छह अन्य लोगों से भी ठगी की। कहा कि जेवर गिरवी रखकर व ब्याज पर पैसे उठाकर उन्होंने आरोपी को नकद और ऑन लाइन पेमेंट की। आधार कार्ड, पैनकार्ड, राशनकार्ड, मार्कशीट, मूल निवास प्रमाण भी आरोपी ने अपने पास है। कोतवाली प्रभारी राजेश साह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
59
add a comment
You Might Also Like
अलीगढ़ के 4 कपड़ा व्यापारियों की मुजफ्फरनगर में मौत, क्लोथ कंपनी के कूपन से औली जा रहे थे घूमने
यूपी के मुज़फ़्फ़रनगर में गुरुवार की अल-सुबह भीषण हादसे में अलीगढ़ के 4 कपड़ा व्यापारियों की दर्दनाक तरीके से मौत...
“मेरी मौत का मैं खुद जिम्मेदार“ लिखकर मार ली गोली, बाथरूम में मिली लहूलुहान लाश
यूपी के मुजफ्फरनगर में ढाबे के लेडीज बाथरूम के अंदर एक युवक ने खुद को तमंचे से गोली मारकर खुदकुशी...
मुजफ्फरनगर में घर के अंदर सो रहे किसान परिवार पर बदमाशों ने बोला धावा
देर रात करीब 2 बजे घर में दाखिल हुए चार-पांच बदमाशों ने सो रहे परिवार को नींद से जगाया और...
मुजफ्फरनगर में रिश्वतखोर लेखपाल अरेस्ट, एंटी करप्शन की टीम ने पकड़ा रंगे हाथ
यूपी के मुजफ्फरनगर जिले की सदर तहसील से एंटी करप्शन की टीम ने रिश्वतखोर लेखपाल को 10 हजार रुपये की...