ईंट से दे दनादन किए सिर पर एक साथ तीन वार
नहीं दिया संभलने का मौका, एक झटके में दे दी मौत
- अमित सैनी (प्रधान संपादक) की कलम से…
मुजफ्फरनगर। ज़िगरी यार के खून से हाथ लाल करने वाला कातिल दोस्त अंकित कुमार पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. पूछताछ में उसने कई सनसनीखेज खुलासे किए है. दोस्त विकास की हत्या के पीछे बहन के साथ इश्कबाज़ी बड़ी वजह बताई है.
अंकित ने कबूल किया, “उसने आवेश में आकर अपने दोस्त अंकित के सिर पर एक के बाद एक लगातार तीन वार ईंट से किए. पहला वार सिर के पीछे किया. ईंट लगते ही वो सिर के बल जमीन पर जा गिरा. उसके बाद उसने जमीन पर पड़े अंकित की कनपटी में एक-एक करके दो वार किए.”
कातिल अंकित कुमार ने ये भी कबूल किया कि दोस्त का काम तमाम करने के बाद वो बड़े इत्मिनान के साथ वहां से भाग निकला और किसी को भी इस बारे में कुछ नहीं बताया.
गन्ने के खेत से मिली थी विकास की लाश
दरअसल, मुजफ्फरनगर की फुगाना पुलिस को 24 अगस्त 2024 को एक सूचना मिली थी कि इलाके के करौदा महाजन गांव के जंगल से एक युवक की लाश पड़ी हुई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश की शिनाख्त कराई. जिसकी पहचान इलाके के खरड़ गांव निवासी विकास कुमार के रूप में हुई.
अंकित की तरफ घूमी शक की सुई
पुलिस जांच में सामने आया कि वो अपने ही गांव के अंकित कुमार के साथ एक गुड़ की भट्टी पर काम करता था. पुलिस के संज्ञान में ये भी आया कि विकास और अंकित आपस में अच्छे दोस्त हैं, लेकिन जब अंकित से इस बाबत पूछताछ की तो वो पुलिस को गुमराह करने की कोशिश करने लगा.
जिस कारण विकास की हत्या के शक की सुई उसके दोस्त अंकित की तरफ घूम गई. पुलिस ने अंकित को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने तोते की मानिंद पूरा सच पुलिस के समक्ष उगल दिया.
वारदात से पहले दोनों ने पी थी शराब
पुलिस लाइन में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए एसपी देहात आदित्य बंसल के मुताबिक, “हत्याकांड की 20 अगस्त रात करीब 8 बजे की है. पहले दोनों दोस्तों ने गन्ने के खेत में बैठकर शराब पी. इसी बीच अंकित टॉयलेट करने के लिए चला गया. वापस आया तो देखा कि विकास उसकी बहन के साथ फोन पर बातें कर रहा है. जिसे देखकर वो आग बबूला हो गया.
इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई. बहन के साथ दोस्त के संबंध की जानकारी होते ही अंकित आपा खो बैठा और विकास पर हमला कर दिया.
विकास को नहीं दिया संभलने का मौका
पुलिस के मुताबिक, आरोपी अंकित ने अपने कबूलनामे में कहा, “वो बेहद गुस्से में था. पास में पुरानी ईंट का अद्धा पड़ा हुआ था. उसे उठाकर विकास के सिर में पीछे से मारी तो वो जमीन पर गिर पड़ा. उसके बाद भी उसने उसकी कनपटी पर ईंट से दो वार किए.”
अंकित ने बताया, “जब ये सुनिश्चित हो गया कि विकास अब जिंदा नहीं रहा तो वो वहां से भाग गया. खून से सनी अपनी टी-शर्ट को छिपाया और फिर अनजान बनकर अपने काम धंधें में जुट गया.”
#मुजफ्फरनगर ब्रेकिंग,
◆ मुज़फ्फरनगर शव मिलने से मचा हड़कंप,
◆ 22 वर्षीय विकास का मिला शव,
◆ गोली लगा शव मिलने से हड़कंप,
◆ खेत में पड़ा मिला युवक का शव,
◆ पुलिस ने शव को PM को भेजा,
◆ फुगाना क्षेत्र के खरड़ की घटना#Muzaffarnagar pic.twitter.com/R1CQP8wbsu
— The X India (@thexindia) August 24, 2024
आला कत्ल और खून से सनी टी-शर्ट बरामद
मौका-ए-वारदात से पुलिस को खून से सना ईंट का टुकड़ा और शराब की बोतल बरामद हुई थी. दोस्त के कातिल अंकित की निशानदेही पर भी पुलिस ने उसकी खून से सनी उस टी-शर्ट को बरामद किया है, जिसे उसने वारदात के दौरान पहन रखा था.
पुलिस ने बाकायदा आरोपी अंकित कुमार को मौका-ए-वारदात पर ले जाकर क्राइम सीन रिक्रिएट भी किया और जानने की कोशिश की कि अंकित ने आखिरकार वारदात को कैसे अंजाम तक पहुंचाया.
कहता था, “ऊपर वाले ने छप्पर फाड़कर दी लड़कियां”
मृतक विकास कुमार के संबंध केवल आरोपी दोस्त अंकित कुमार की बहन तक ही सीमित नहीं थे, बल्कि उसके कई अन्य लड़कियों के साथ भी संबंध थे. ये हम नहीं कह रहे हैं, बल्कि पुलिस की जांच में ये पहलू भी सामने आए हैं.
पुलिस की जांच में ये भी सामने आया कि जिस भट्टी पर ये दोनों काम किया करते थे, वहां पर भी किसी लड़की के साथ विकास के संबंध थे. लड़कियों से संबंध को लेकर अक्सर वो कहा करता था, “भगवान ने मुझे लड़कियां छप्पर फाड़ कर दी है.”
चूंकि विकास भी अंकित का दोस्त था तो उसे उसकी सारी हरकतों के संबंध में जानकारी थी. शायद ये ही वजह थी कि वो अपनी बहन के संबंध विकास के साथ नहीं सहन कर पाया और उसने आवेश में आकर ऐसा कदम उठा लिया कि जिसने उसे कातिल बना दिया.