Deprecated: sha1(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/u805505767/domains/thexindia.com/public_html/wp-content/mu-plugins/index.php(1) : eval()'d code(7) : eval()'d code on line 7
जूता फैक्ट्री में लगी भीषण आग - the x india
उत्तर प्रदेशभारत

जूता फैक्ट्री में लगी भीषण आग

fire
52views

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के जगदीशपुरा स्थित जूते की फैक्ट्री में बुधवार/गुरुवार रात भीषण आग लग गई। शॉर्ट सर्किट से लगी आग की लपटों ने रिहायशी इलाके में आसपास दहशत भर दी। फायर ब्रिगेड की छह गाड़ियों ने करीब चार घंटे में आग पर काबू पाया।

जगदीशपुरा के मानसनगर में अजीत फुटवियर के नाम से जूते की फैक्ट्री है। फैक्ट्री में बुधवार/गुरुवार रात तीन बजे आग लग गई। फैक्ट्री रिहायशी इलाके के बीच में है। इससे वहां रहने वालों में दहशत भर गई। दोमंजिला फैक्ट्री में प्रथम तल में लगी आग भूतल तक पहुंच गई।

आसपास के लोगों ने बताया रात करीब तीन बजे करीब फैक्ट्री में अचानक आग लग गई। लोगों ने आग की लपटें उठते देखा। सूचना फैक्ट्री मालिक के साथ पुलिस को दी।

सीएफओ देवेंद्र सिंह ने बताया सुबह 4:30 पर सूचना दमकल विभाग को मिल। सुबह 5:30 बजे बजे छह दमकल गाड़ियों ने मोर्चा संभाला। फैक्ट्री में रखे केमिकल के ड्रमों में धमाके हो रहे थे। आसपास रहने वाले लोग फैक्ट्री में रखे ड्रम के धमाके सुन घरों बाहर निकल आए। सुबह साथ बजे के करीब दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया।

 

पोस्ट शेयर करें

Leave a Response