वर्ल्ड कप में भारत की हार का जश्न मनाने का आरोप, यूएपीए के तहत केस दर्ज, सात कश्मीरी छात्र गिरफ़्तार- प्रेस रिव्यू
148
क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया की हार का जश्न मनाने के आरोप में कश्मीर के कृषि विश्वविद्यालय के सात छात्रों को गिरफ़्तार किया गया है.
इन छात्रों पर यूएपीए यानी अनलॉफुल एक्टिविटीज़ (प्रिवेंशन) एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है.
द इंडियन एक्सप्रेस की ख़बर के मुताबिक़, ये केस यूनिवर्सिटी के ही एक छात्र की शिकायत पर दर्ज हुआ है.
छात्र का आरोप है कि क्रिकेट वर्ल्ड कप फ़ाइनल में जब ऑस्ट्रेलिया की टीम जीती तो ये कश्मीरी छात्र पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगा रहे थे और शिकायत करने वाले छात्र को धमका रहे थे.
इस बात को लेकर यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में कई छात्रों की एक-दूसरे से तनातनी हो गई थी.
nusrat fineran