उत्तराखंड

चलती ट्रेन से युवती का फोन चुराने वाला आरोपी गिरफ्तार

Arrested Demo pic
64views

चलती ट्रेन से युवती का मोबाइल फोन चोरी करने के आरोप में जीआरपी ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। एसएचओ जीआरपी त्रिवेंद्र सिंह राणा ने बताया कि 17 मार्च को हल्द्वानी निवासी राशि जोशी काठगोदाम एक्सप्रेस से सफर कर रही थीं। रायवाला और हरिद्वार के बीच उन्हें पता चला कि उनका मोबाइल फोन चोरी हो गया है। उनकी शिकायत पर जीआरपी थाना देहरादून में मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने मंगलवार शाम को एक युवक को गिरफ्तार किया। युवक ने अपना नाम अनुज कुमार निवासी जगजीतपुर राविहार कनखल बताया। उसके पास से चोरी किया गया राशि जोशी का फोन भी बरामद हो गया है। न्यायालय के आदेश पर आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

पोस्ट शेयर करें

Leave a Response