Aligarh: टक्कर मारने वाली ट्रैक्टर-ट्रॉली बदलने का लगाया आरोप, थाने के सामने शव रखकर किया हंगामा
29 फरवरी की शाम गांव खेड़ा नरायन सिंह के पास आलू लदे ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर लगने से बाइक सवार युवक की मौत के मामले में 1 मार्च को मृतक के परिवार वालों ने थाने के सामने शव रखकर हंगामा किया। इन लोगों का आरोप था कि टक्कर मारने वाले ट्रैक्टर-ट्राली को बदल दिया गया है। करीब चार घंटे तक यह लोग हंगामा करते रहे। हालांकि कुछ लोगों ने परिवार वालों को समझाकर शांत कराया।
हंगामे के दौरान थाने पर मौजूद थाना बरला के गांव नगला खारी निवासी मृतक योगेश के पिता शांतिदेव और घायल रघुवीर के परिवार वालों का कहना था कि जीटी रोड स्थित गांव खेड़ा नरायन सिंह व नानऊ नहर पुल के बीच ट्रैक्टर की टक्कर लगने से हुई मौत और एक के घायल होने के बाद वह लोग पोस्टमार्टम हाउस और अस्पताल में थे।
इसी बीच सुबह थाना पुलिस ने टक्कर मारने वाले ट्रैक्टर-ट्रॉली को बदलवा दिया। चार घंटे हंगामे के बाद मृतक के पिता की ओर से टक्कर मारने वाले ट्रैक्टर का नंबर खोलते हुए चालक के खिलाफ तहरीर देकर घटना का मुकदमा दर्ज कराया गया।