64
कस्बा निवासी एक युवक ने 27 फरवरी की रात पेड़ पर फंदे से लटककर जान दे दी। परिवार के कहने पर पुलिस ने पंचनामा भरकर शव उनके सुपुर्द कर दिया।
23 वर्षीय योगराज सिंह उर्फ भूरा ने रात करीब नौ बजे गांव से बाहर श्मशान वाले रास्ते पर नीम के पेड़ के सहारे फंदे पर लटककर जान दे दी। खेतों की ओर से आ रहे कुछ लोगों की नजर लटकते शव पर पड़ी, तो उन्होंने कस्बे में आकर खबर दी।
इस पर तमाम लोग मौके पर पहुंच गए। युवक की पहचान होते ही उसके परिवार वालों को भी खबर दी गई, तो वह भी रोते हुए भागकर मौके पर पहुंचे। योगराज की मौत से उनके भाई गुड्डू, सुमित, अनुज और मां गुड्डी देवी का रो- रोकर बुरा हाल था।
add a comment