उत्तर प्रदेशभारत

Aligarh: पेड़ पर फंदे से लटका मिला शव, युवक ने दी जान

Deceased youth Yograj Singh alias Bhura
64views

कस्बा निवासी एक युवक ने 27 फरवरी की रात पेड़ पर फंदे से लटककर जान दे दी। परिवार के कहने पर पुलिस ने पंचनामा भरकर शव उनके सुपुर्द कर दिया।

 

23 वर्षीय योगराज सिंह उर्फ भूरा ने रात करीब नौ बजे गांव से बाहर श्मशान वाले रास्ते पर नीम के पेड़ के सहारे फंदे पर लटककर जान दे दी। खेतों की ओर से आ रहे कुछ लोगों की नजर लटकते शव पर पड़ी, तो उन्होंने कस्बे में आकर खबर दी।

 

इस पर तमाम लोग मौके पर पहुंच गए। युवक की पहचान होते ही उसके परिवार वालों को भी खबर दी गई, तो वह भी रोते हुए भागकर मौके पर पहुंचे। योगराज की मौत से उनके भाई गुड्डू, सुमित, अनुज और मां गुड्डी देवी का रो- रोकर बुरा हाल था।

पोस्ट शेयर करें

Leave a Response