Aligarh News: गुस्साए छात्रों ने काटा हंगामा, जाम का प्रयास ट्रैक्टर की टक्कर से छात्र घायल
अलीगढ़ महानगर के क्वार्सी थाना क्षेत्र के क्वार्सी बाईपास रोड पर 26 फरवरी को ट्रैक्टर की टक्कर से एक बाइक सवार छात्र घायल हो गया। विरोध में छात्रों ने हंगामा करते हुए जाम लगाने का प्रयास किया।
गांधी पार्क थाना क्षेत्र के डोरी नगर निवासी सचिन जादौन पुत्र बंटी एक कालेज का छात्र है। सचिन कॉलेज में आयोजित एनसीसी के शिविर में शामिल होने के लिए बाइक से जा रहे थे। तभी रास्ते में बाईपास रोड पर इंजीनियर्स कॉलोनी के पास ट्रैक्टर ने बाइक को टक्कर मार दी। ट्रैक्टर सामने से आ रहा था। इसमें सचिन के सिर में चोट आई। उसे रामघाट रोड स्थित वरूण ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया।
उधर, हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया। घटना के बाद लोगों की भीड़ जुट गई। छात्र भी आ गए। उन्होंने चालक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गुस्साए छात्रों को शांत कराया। प्रभारी निरीक्षक विजयकांत शर्मा ने बताया कि ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया गया है। अभी कोई तहरीर नहीं मिली है।