Deprecated: sha1(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/u805505767/domains/thexindia.com/public_html/wp-content/mu-plugins/index.php(1) : eval()'d code(7) : eval()'d code on line 7
Anant Ambani and Radhika Merchant प्री-वेडिंग फंक्शन:जंगल थीम पर होगा जश्न, मेहमानों को पहनना होगा खास ड्रेस कोड - the x india
मनोरंजन

Anant Ambani and Radhika Merchant प्री-वेडिंग फंक्शन:जंगल थीम पर होगा जश्न, मेहमानों को पहनना होगा खास ड्रेस कोड

Anant Radhika
106views

अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन का कार्ड रिवील हो गया है. तीन दिवसीय इवेंट में हर दिन होने वाले सेलिब्रेशन की इसमें डिटेल शेयर की गई है. ये फंक्शन गुजरात के जामनगर में 1-3 मार्च को होंगे. अनंत-राधिका की शादी 2024 का सबसे बड़ा इवेंट होने वाली है. अंबानी परिवार में जश्न का माहौल है.

मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत की शादी टॉक ऑफ द टाउन बनी हुई है. 1-3 मार्च कपल की प्री-वेडिंग फेस्टिविटीज होगी. गुजरात के जामनगर में अनंत-राधिका की शादी के फंक्शन होंगे. इस इवेंट में इंटरनेशनल स्टार्स शिरकत करेंगे.

एक-दूजे के होंगे अनंत-राधिका

अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन का कार्ड रिवील हो गया है. तीन दिवसीय इवेंट में हर दिन होने वाले सेलिब्रेशन की इसमें डिटेल शेयर की गई है. 1 मार्च का इवेंट है ‘अन ईवनिंग इन एवरलैंड’. इस फंक्शन का ड्रेस कोड इलीगेंट कॉकटेल है. इस मैजिकल वर्ल्ड में म्यूजिक, डांस, विजुअल आर्टिस्ट्री और स्पेशल सरप्राइज से गेस्ट्स एंटरटेन होंगे.

जंगल थीम पर होगा जश्न

फिर 2 मार्च की थीम वाइल्ड लाइफ है. इस दिन की थीम है ‘अ वॉक ऑन द वाइल्डसाइड. यहां मेहमानों को वंतारा रेस्कयू एंड रिहैबिलिटेशन सेंटर में यूनीक एक्सपीरियंस मिलेगा. इस दिन का फंक्शन सुबह 11.30 बजे से दोपहर 3 बजे तक चलेगा. ड्रेस कोड होगा- जंगल फीवर. मेहमानों को कंफर्टेबल फुटवियर पहनने को कहा गया है.

3 मार्च को मेला रखा गया है. गानों और डांस से गेस्ट्स एंटरटेन होंगे. फंक्शन शाम 7.30 बजे शुरू होगा. इस खूबसूरत कार्निवल के लिए गेस्ट्स का ड्रेस कोड डैजलिंग देसी रोमांस रखा गया है. मेहमानों से डांसिंग शूज पहनने को कहा गया है ताकि वो पार्टी में झूम सकें.

3 मार्च को नेचर के बीच लंच का प्लान किया गया है. इसकी टाइमिंग सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे की रखी गई है. इसका ड्रेस कोड कैजुअल चिक है. इसी दिन शाम 6 बजे राधा कृष्ण मंदिर में हस्ताक्षर इवेंट है. यहां प्यार को सेलिब्रेट किया जाएगा. इस फंक्शन का ड्रेस कोड हैरिटेज इंडियन है.

पार्टी की शान बनेंगे ग्लोबल स्टार

प्री-वेडिंग फंक्शंस में पॉप स्टार रिहाना, दिलजीत दोसांझ परफॉर्म करेंगे. बिल गेट्स, इवांका ट्रंप जैसे ग्लोबल चेहरे भी अनंत-राधिका के प्री वेडिंग बैश का हिस्सा बनेंगे. पूरा जामनगर 1-3 मार्च तक सेलिब्रेशन में डूबा दिखेगा. अनंत-राधिका की शादी 2024 का सबसे बड़ा इवेंट होने वाली है. कपल को दूल्हा-दुल्हन के जोड़े में देखने के लिए फैंस और फैमिली सुपर एक्साइटेड हैं.

पोस्ट शेयर करें

Leave a Response