Deprecated: sha1(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/u805505767/domains/thexindia.com/public_html/wp-content/mu-plugins/index.php(1) : eval()'d code(7) : eval()'d code on line 7
एंटी करप्शन टीम ने शिक्षा विभाग के बाबू को रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा - the x india
उत्तर प्रदेशभारत

एंटी करप्शन टीम ने शिक्षा विभाग के बाबू को रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा

Bribe
41views

आगरा में शिक्षा विभाग के बाबू को एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ दबोच लिया। आरोपी बाबू ने मृतक आश्रित कोटे में नौकरी लगवाने के नाम पर पांच लाख की रिश्वत मांग रहा था। टीम आरोपी बाबू से पूछताछ कर रही है।

शास्त्रीपुरम के रहने वाले अश्विन कुमार के पिता शिक्षक थे। उनकी मृत्यु हो गई थी। चार साल बाद अश्विन ने शिक्षा विभाग में मृतक आश्रित कोटे में नौकरी के लिए आवेदन किया था। काफी प्रयास के बाद भी उसकी नौकरी नहीं लग पा रही थी। कुछ समय पहले वो डीआईओएस दफ्तर गया था, तब उसे बाबू राम प्रकाश मिला था। आरोप है कि राम प्रकाश ने कहा कि साहब से बात हो गई है, नौकरी लग जाएगी, उसके लिए पांच लाख रुपए देने होंगे।

आरोपी ने बृहस्पतिवार को पीड़ित को रकम लेने के लिए लॉयर्स कॉलोनी बुलाया था। इस दौरान भ्रष्टाचार निवारण संगठन की टीम ने घेराबंदी कर ली। आरोपी को रिश्वत लेते ही गिरफ्तार कर लिया। मामले में थाना सिकंदरा में मुकदमा दर्ज किया गया है।

पोस्ट शेयर करें

Leave a Response