रिश्वत लेकर प्रतियोगिता के परिणाम बदलने के आरोप में हुआ गिरफ्तार, जमानत पर निकल किया सुसाइड
मार्गमकली प्रतियोगिता के जज, जिन्हें पिछले हफ्ते केरल यूनिवर्सिटी के यूथ फेस्टिवल में प्रतियोगिता का परिणाम बदलने के लिए रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया था, बुधवार की रात मृत पाए गए। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि 51 वर्षीय शाजी जमानत पर बाहर थे। वह बुधवार की रात करीब साढ़े सात बजे जहर खाने के बाद अपने कमरे में मृत पाए गए थे।
अधिकारी ने आगे कहा, “परिजनों ने उनका शव देखा और फिर हमें फोन किया।” उन्होंने बताया कि पूछताछ की कार्रवाई आज होगी। परिवार वालों को एक सुसाइड नोट भी मिला जिसमें मृतक ने दावा किया कि वह निर्दोष है और उसने कोई पैसा नहीं लिया है।
पुलिस ने बताया कि सुसाइड नोट में यह भी लिखा था कि उन्होंने योग्यता के आधार पर ही नंबर दिए थे। तिरुवनंतपुरम पुलिस ने शनिवार को रिश्वत लेने के आरोप में शाजी और दो ट्रेनर जोमेत और सूरज को गिरफ्तार किया था। हालांकि, इस विवाद के बाद प्रतियोगिता को रद्द कर दिया गया था।