टिकट फाइनल होते ही BJP सांसद का अश्लील वीडियो वायरल, MP का दावा, ‘फेक है , विपक्ष की साज़िश’
- रिपोर्ट: कपिल सिंह
बाराबंकी। उत्तर प्रदेश के बारांबकी से सांसद उपेंद्र सिंह को टिकट मिलने के बाद उनका एक अश्लील वीडियो सामने आया है. हालांकि उनका दावा है कि यह फेक वीडियो है और इसके पीछे विपक्ष की साजिश है।
भाजपा द्वारा इसी सीट से अपने सांसद उपेन्द्र सिंह रावत को मैदान में उतारने के एक दिन बाद रविवार को उनका एक ”जाली” अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. कोतवाली थाना प्रभारी आदित्य त्रिपाठी ने बताया कि सांसद के निजी सचिव दिनेश चंद्र रावत की शिकायत के आधार पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.
मामला क्या है
एफआईआर में आरोप लगाया गया था कि बीजेपी उम्मीदवार घोषित होने के बाद कुछ लोगों ने सांसद की छवि खराब करने के लिए एक अश्लील वीडियो वायरल कर दिया गया है. आरोप लगाया गया कि वीडियो के साथ छेड़छाड़ की गई और उसके बाद यह वीडियो उनका लिस्ट में नाम जारी होने के बाद सार्वजनिक कर दिया गया. पुलिस सूत्रों ने बताया कि ऑनलाइन प्रसारित वीडियो में एक व्यक्ति एक महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में नजर आ रहा है. इस वीडियो में दिख रहे शख्स का नाम उपेन्द्र सिंह रावत बताया जा रहा है.
सांसद का दावा वीडियो के संग छेड़छाड़
बाराबंकी से बीजेपी के प्रत्याशी सांसद उपेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि जैसे ही ”मुझे बाराबंकी से पार्टी का टिकट मिला, मेरे विरोधियों ने यह काम किया”, यह दावा करते हुए उन्होनें आगे कहा कि वीडियो के संग पूरी तरह से छेड़छाड़ की गई.उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर ली जाएगी. 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने तत्कालीन सांसद प्रियंका सिंह रावत का टिकट काटकर उपेंद्र सिंह रावत को अपना उम्मीदवार बनाया था.