Deprecated: sha1(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/u805505767/domains/thexindia.com/public_html/wp-content/mu-plugins/index.php(1) : eval()'d code(7) : eval()'d code on line 7
Bazpur: छात्र संघ चुनाव की रंजिश के चलते दो पक्षों में हुई थी मारपीट,फायरिंग मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार - the x india
उत्तराखंड

Bazpur: छात्र संघ चुनाव की रंजिश के चलते दो पक्षों में हुई थी मारपीट,फायरिंग मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार

Firing Case In Bazpur
82views

बाजपुर में पुलिस ने महोली जंगल फायरिंग में नामजद छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष अमन बसंल सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। बीते मंगलवार को गांव महोली जंगल में छात्र संघ चुनावी रंजिश के चलते दो पक्षों के बीच मारपीट और फायरिंग हो गई थी। जिसमें पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीरों पर 26 नामजद सहित अन्य लोगों के खिलाफ केलाखेड़ा थाने में मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की। पुलिस चार नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

उसके बाद नामजद ओर उनके समर्थक भूमिगत हो गए। केलाखेड़ा थाना प्रभारी ललित मोहन रावल ने पुलिस टीम के साथ मुखबिर की सूचना पर यूपी के रामपुर स्वार मार्ग पर दबिश देकर एक स्थान से कुलविंदर सिंह उर्फ गोनी रंधावा निवासी महोली जंगल, अमन बंसल निवासी संजय काॅलोनी, प्रदीप कुमार यादव निवासी मझरा बक्श चीनी मिल काॅलोनी को गिरफ्तार कर लिया। टीम में बेरिया दौलत पुलिस चौकी इंचार्ज देवेंद्र मेहता, एसआई संजय बोरा, एसआई मुकेश चंद, जगदीश, महेंद्र, रविंद्र शामिल रहे।

पोस्ट शेयर करें

Leave a Response