Deprecated: sha1(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/u805505767/domains/thexindia.com/public_html/wp-content/mu-plugins/index.php(1) : eval()'d code(7) : eval()'d code on line 7
बाइक सवार डीजे लदे लोडर से टकराया, दो की मौत और एक गंभीर - the x india
उत्तर प्रदेशभारत

बाइक सवार डीजे लदे लोडर से टकराया, दो की मौत और एक गंभीर

DJ
58views

हमीरपुर जिले में शादी समारोह में शामिल होने जा रहे बाइक सवार डीजे लदे लोडर से टकरा गए। इससे तीनों गंभीर रुप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां दो की मौत हो गई। एक की हालत गंभीर बनी हुई है। मौदहा कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार तड़के साढ़े तीन बजे कस्बे के देवी तिराहे के पास हादसा हुआ है।

इसमें बाइक सवार हिमांशु (17) पुत्र राकेश साहू निवासी देवी चौराहा,  संदीप (18) पुत्र हरिराम निवासी पूर्वी तरौस लोडर से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गए। उनको आनन फानन अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

वहीं, सचिन पुत्र प्रमोद निवासी देवी चौराहा का इलाज चल रहा है। सीओ श्रीयस त्रिपाठी का कहना है कि दो बाइक सवारों की लोडर से टकराकर मौत हो गई। बाइक सवार हेलमेट नहीं पहने थे। तीसरे युवक का इलाज चल रहा है। मामले की जांच कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

पोस्ट शेयर करें

Leave a Response