रामपुर। स्वार के बिलासपुर तिराहे पर सोमवार की सुबह लगभग साढ़े दस बजे रोड किनारे खड़े बाइक स्वार शकील अहमद (45) को कैंटर ने टक्कर मार दी। जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लिया है। परिजन रोते-बिलखते स्वार सीएचसी पहुंच गए।कोतवाली क्षेत्र के मीरापुर-मीरगंज निवासी शकील अहमद पुत्र अहमद हुसैन के यहां निर्माण कार्य चल रहा है। वह सोमवार की सुबह रेत लेने के लिए बाइक से स्वार आये थे। लोगों ने बताया कि स्वार में बिलासपुर तिराहा के निकट रोड पर बाइक खड़ी कर सड़क किनारे खड़े थे। इसी दौरान बाजपुर दिशा से आ रहे तेज रफ्तार कैंटर ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे शकील अहमद की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के तत्काल बाद ही चालक कैंटर छोड़ कर फरार हो गया। इस बीच दुर्घटना स्थल लोग एकत्रित हो गए। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस भी आ गई। वह शव लेकर सीएचसी पहुंची। उसने कैंटर भी अपने कब्जे में ले लिया। इस बीच दुर्घटना की जानकारी मिलने पर परिवार के लोग सीएचसी आ गए। अस्पताल में चीख पुकार मच गई। सभी का रोते-रोते बुरा हाल हो गया है। मृतक के परिवार में पत्नी के अलावा तीन बेटे और के बेटी है। स्वार पुलिस ने बताया कि मामले में तहरीर आने पर कार्रवाई करेंगे।
56
add a comment
You Might Also Like
अलीगढ़ के 4 कपड़ा व्यापारियों की मुजफ्फरनगर में मौत, क्लोथ कंपनी के कूपन से औली जा रहे थे घूमने
यूपी के मुज़फ़्फ़रनगर में गुरुवार की अल-सुबह भीषण हादसे में अलीगढ़ के 4 कपड़ा व्यापारियों की दर्दनाक तरीके से मौत...
“मेरी मौत का मैं खुद जिम्मेदार“ लिखकर मार ली गोली, बाथरूम में मिली लहूलुहान लाश
यूपी के मुजफ्फरनगर में ढाबे के लेडीज बाथरूम के अंदर एक युवक ने खुद को तमंचे से गोली मारकर खुदकुशी...
मुजफ्फरनगर में घर के अंदर सो रहे किसान परिवार पर बदमाशों ने बोला धावा
देर रात करीब 2 बजे घर में दाखिल हुए चार-पांच बदमाशों ने सो रहे परिवार को नींद से जगाया और...
मुजफ्फरनगर में रिश्वतखोर लेखपाल अरेस्ट, एंटी करप्शन की टीम ने पकड़ा रंगे हाथ
यूपी के मुजफ्फरनगर जिले की सदर तहसील से एंटी करप्शन की टीम ने रिश्वतखोर लेखपाल को 10 हजार रुपये की...