Deprecated: sha1(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/u805505767/domains/thexindia.com/public_html/wp-content/mu-plugins/index.php(1) : eval()'d code(7) : eval()'d code on line 7
बाइक सवार बदमाशों ने दो महिलाओं पर चलाईं गोली,एक महिला की मौत - the x india
उत्तर प्रदेशभारत

बाइक सवार बदमाशों ने दो महिलाओं पर चलाईं गोली,एक महिला की मौत

firing
93views

औरैया जिले में सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला पढ़ीन दरवाजा में सोमवार की शाम बाइक सवार चार लोगों ने घर में घुसकर दो महिलाओं को ताबड़तोड़ गोलियों मारकर घायल कर दिया था। दोनों महिलाओं को डॉक्टर ने कानपुर रेफर कर दिया था। यहां हैलट में इलाज के दौरान एक महिला ने देर रात दम तोड़ दिया।

सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला पढ़ीन दरवाजा निवासी पुष्पा के घर में घुसकर बाइक सवार चार लोगों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की थी। इसमें घर में मौजूद उसकी बेटी लक्ष्मी पत्नी विष्णु तिवारी निवासी कबीर को छर्रे लगे थे। वहीं, लक्ष्मी की मौसी की पुत्री रूबी पत्नी राजू के पर में गोली लगी थी।

50 शैय्या युक्त जिला अस्पताल से दोनों घायल महिलाओं को कानपुर रेफर किया गया था। यहां इलाज के दौरान देर रात रूबी ने दम तोड़ दिया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षण भूपेंद्र राठी ने बताया कि हत्यारोपियों की तलाश में पुलिस टीमें लगी हुई है। पूरा मामला जमीनी विवाद का बताया जा रहा है।

 

पोस्ट शेयर करें

Leave a Response