मुजफ्फरनगर/मसूरपुर। भाकियू कार्यकर्ता दिल्ली के रामलीला मैदान में हुई संयुक्त किसान मोर्चा की महापंचायत में शामिल हुए। भाकियू प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने एमएसपी पर गारंटी कानून की मांग दोहराई।
बृहस्पतिवार को भाकियू जिलाध्यक्ष योगेश शर्मा के नेतृत्व में किसान रेलवे स्टेशन पर पहुंचे। सुपर फास्ट ट्रेन में सवार होकर किसान दिल्ली के लिए रवाना हुए। इस दौरान रेलवे स्टेशन पर सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की। किसानों का कहना था उन्हें हक मिलना चाहिए। दिल्ली की महापंचायत में भाकियू प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत शामिल हुए। उधर, जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से किसान रवाना हुए। बायवाला से किसान निजी वाहनों से दिल्ली गए। बुढ़ाना क्षेत्र के किसान शामली से ट्रेन में सवार होकर दिल्ली के लिए रवाना हुए। मंसूरपुर से भारतीय किसान यूनियन के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए नरा व जड़ौदा से कार्यकर्ता अपनी कारों में दिल्ली के लिए रवाना हुए। इस दौरान जिला महासचिव अहसान त्यागी, आशु, इस्तकार, वसीम, अब्दुल कलाम आदि कार्यकर्ता शामिल रहे।