Deprecated: sha1(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/u805505767/domains/thexindia.com/public_html/wp-content/mu-plugins/index.php(1) : eval()'d code(7) : eval()'d code on line 7
नदी में डूबने से भाई-बहन की मौत - the x india
उत्तराखंड

नदी में डूबने से भाई-बहन की मौत

death of brother and sister
48views

किच्छा में दादी के साथ गौला नदी के पास घास काटने आए दो बच्चों की नहाते समय डूबने से मौत हो गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन की टीम ने दोनों के शवों को बरामद कर लिया।

जानकारी के अनुसार सिरौली कला निवासी अनंत (9) पुत्री हनीफ निवासी खटीमा और साद (8) पुत्र शहादत निवासी खटीमा अपनी दादी के साथ घास काटने के लिए गौला नदी के पास आए हुए थे, बताया जा रहा है कि जब दादी घास काट रही थी तो दोनों बच्चे नदी की ओर चले गए और नहाने के लिए गौला नदी में चले गए। जहां दोनों बच्चों की डूबकर मौत हो गई। स्थानीय युवकों और पुलिस की टीम ने लगभग दो घंटे बाद बच्चों के शवों को बाहर निकाला।

पोस्ट शेयर करें

Leave a Response