उत्तर प्रदेशभारत

भाभी पर देवर ने छोड़ा पिटबुल

pitbull Attack
152views

बदला लेने के लिए लोग अब जानवरों को भी हथियार बनाने लगे हैं। देवर ने घरेलू विवाद में भाभी पर पालतू पिटबुल कुत्ते से हमला करा दिया। ब्रह्मपुरी निवासी आरती रस्तोगी आरोप है कि उसका देवर शिवम रस्तोगी छोटी-छोटी बातों को लेकर उससे रंजिश रखता है। कई बार जान से मारने की धमकी दे चुका है। हद तो तब हो गई जब 29 फरवरी को उसने उनके ऊपर अपना पालतू पिटबुल कुत्ता छोड़ दिया। पिटबुल ने उसकी गोद से डेढ़ साल की बच्ची को पकड़ लिया था।

कुत्ते के डर के कारण पति का घर छोड़ा

डंडा दिखाकर पिटबुल को किसी तरह भगाया। उसके बाद कुत्ते के डर के कारण वह अपने मायके में रहने लगीं। उन्होंने देवर शिवम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। सीओ संतोष कुमार ने बताया कि नगर निगम को पिटबुल को कब्जे में लेने के लिए पत्र लिखा गया है। आरोपित के खिलाफ थाना प्रभारी को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। वहीं, नगर आयुक्त डा. अमित पाल शर्मा का कहना है कि पत्र मिलने पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी।

 

 

पोस्ट शेयर करें

Leave a Response