उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में सोमवार को बड़ा हादसा हुआ है. गाजीपुर में 11 हजार वॉल्ट की बिजली की तार के संपर्क में आने से सवारियों से भरी बस में आग लग गई. बताया जा रहा है कि लोग करंट के कारण बचाव के लिए बाहर नहीं कूद पाए, जिसमें कई लोग आग की चपेट में आ गए. बस में 20 से ज्यादा यात्री सवार थे. जानकारी के मुताबिक इस हादसे में अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है, मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है.
बस में सवार महिला ने बताई दिल दहलाने वाली कहानी
वहीं बस में सवार और इस हासदे में पीड़ित मीरा ने बताया कि बस में करबी 40 से 50 लोग सवार थे और उनमें से काफी लोगों की मौत हो गई है. मीरा ने रोते हुए आगे बताया कि, ‘वह बरात लेकर गाजीपुर के महारे जा रहे थे. रास्ते में जाते समय बस में अचानक आ लग गई. बस में बहुत लोग थे करीब 50 लोग. मैं बस में आगे की तरफ बैठी थी और बाहर फेंका गई. मेरे बच्चे भी उसी बस में थे जो आग की चपेट में आ गए. ‘
बस में सवार होकर शादी में जा रहे थे लोग
वहीं घटना में घायल लोगों को इलाज के लिए मऊ के जिला अस्पताल में लाया गया है. जानकारी के मुताबिक गाजीपुर जनपद के मरदह थाना क्षेत्र के महारे के लिए बस में सवार होकर बारात जा रही थी. शादी यहीं के शिवमंदिर में होनी थी. वहीं रास्ते में ही बस 11 हजार वॉल्ट की बिजली की तार के संपर्क में आ गया,जिससे उसमें आग लग गई. आग इतनी भयावह थी कि कोई भी आग बुझाने के लिए बस के करीब जाने की हिम्मत नहीं जुटा सका. इस हादसे में कई लोगों के मरने की खबर है. हांलाकि अभी कितने लोगों की मौत हुई है ये साफ नहीं हो पाया है.