Deprecated: sha1(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/u805505767/domains/thexindia.com/public_html/wp-content/mu-plugins/index.php(1) : eval()'d code(7) : eval()'d code on line 7
यात्रियों से भरी बस पलटी, हादसे में 102 सवारियां गंभीर रूप से घायल - the x india
उत्तर प्रदेशभारत

यात्रियों से भरी बस पलटी, हादसे में 102 सवारियां गंभीर रूप से घायल

fatehpur road accident
59views

फतेहपुर जिले के थरियांव थाना क्षेत्र में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इसमें चालक को झपकी आने से बस सड़क पर ही पलट गई। हादसे में बड़ी संख्या में यात्री घायल हो गए और चीखपुकार मच गई। जानकारी के अनुसार, बस आनंद विहार, दिल्ली से गढ़वा, औरंगाबाद जा रही थी।

बस थरियांव थाना के दिहुली मोड़ के पास पहुंची ही थी कि के ड्राइवर की झपकी लग गई। इससे बस अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गई। इससे बस में बैठी 102 सवारियां घायल हो गईं। वहीं, ड्राइवर और कंडक्टर मौके से भाग निकले। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शु है।

पोस्ट शेयर करें

Leave a Response