भारत

बाइक सवार बुजुर्ग को कार चालक ने मारी टक्कर

Accident
83views

बल्लभगढ़। बाजार से घर जा रहे बाइक सवार बुजुर्ग को कार चालक ने टक्कर मारी, फिर करीब 20 मीटर तक घसीट कर ले गया। हादसे के बाद आरोपी कार चालक भाग निकला। बुजुर्ग को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। थाना आदर्श नगर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

महावीर काॅलोनी निवासी नीरज सैनी ने बताया कि उनकी महावीर कॉलोनी में परचून की दुकान है। 13 मार्च की शाम को वह पिता नेपाल सिंह के साथ बाइक से सेक्टर-65 ऊंचा गांव से घर जा रहे थे। इस दौरान तेज रफ्तार से ऑल्टो कार ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर से वह साइड में मिट्टी में गिर गए जबकि पिता को कार चालक बाइक सहित 20 मीटर की दूरी तक घसीटता ले गया।नीरज ने बताया कि पिता को सरकारी अस्पताल लेकर गए। जहां डॉक्टरों ने उन्हें रेफर कर दिया। अब उनका उपचार निजी अस्पताल में चल रहा है।

पोस्ट शेयर करें

Leave a Response