41
क्षेत्र के गांव करील में अपने घर जा रही एक किन्नर के साथ पांच युवकों ने 28 फरवरी को मारपीट की। घटना से नाराज किन्नर बड़ी संख्या में मुरसान कोतवाली पहुंच गए। इस दौरान उनकी ग्रामीणों से भी नोकझोंक हो गई। मामला बढ़ता देख पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले जांच शुरू कर दी है।
प्रीति निवासी करील मुरसान का कहना है कि वह राजस्थान से अपने गांव करील जा रही थी। आरोप है कि राया से ही करील के कुछ लड़के जिसमें महेंद्र, बच्चू का पुत्र, नीतू का पुत्र, रघुनाथ का धेवता व करन ने उसके साथ गाली-गलौज करते हुए पीछा करते रहे। गांव के पास पहुंचने पर उसके साथ मारपीट की है। आरोप है कि इस बीच कुछ सोने के आभूषण गुम कर दिए।
add a comment