उत्तर प्रदेशभारत

किन्नर के साथ हुई मारपीट के खिलाफ पांच युवकों पर मुकदमा दर्ज, पुलिस ने की जांच शुरू

Fight With Third Gender
41views

क्षेत्र के गांव करील में अपने घर जा रही एक किन्नर के साथ पांच युवकों ने 28 फरवरी को मारपीट की। घटना से नाराज किन्नर बड़ी संख्या में मुरसान कोतवाली पहुंच गए। इस दौरान उनकी ग्रामीणों से भी नोकझोंक हो गई। मामला बढ़ता देख पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले जांच शुरू कर दी है।

 

प्रीति निवासी करील मुरसान का कहना है कि वह राजस्थान से अपने गांव करील जा रही थी। आरोप है कि राया से ही करील के कुछ लड़के जिसमें महेंद्र, बच्चू का पुत्र, नीतू का पुत्र, रघुनाथ का धेवता व करन ने उसके साथ गाली-गलौज करते हुए पीछा करते रहे। गांव के पास पहुंचने पर उसके साथ मारपीट की है। आरोप है कि इस बीच कुछ सोने के आभूषण गुम कर दिए।

पोस्ट शेयर करें

Leave a Response