Deprecated: sha1(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/u805505767/domains/thexindia.com/public_html/wp-content/mu-plugins/index.php(1) : eval()'d code(7) : eval()'d code on line 7
शहर की मुख्य सड़कों पर चलेगा स्वच्छ सफाई अभियान - the x india
उत्तर प्रदेशभारतमुजफ्फरनगर

शहर की मुख्य सड़कों पर चलेगा स्वच्छ सफाई अभियान

cleanliness drive
97views

मुजफ्फरनगर। पालिका शहर की मुख्य सड़कों को स्वच्छ बनाने के लिए बड़ी मुहिम छेड़ी है। रमजान और ईद के पर्व को देखते हुए शहर को स्वच्छ बनाए रखने की योजना बनाई गई है।

कंपनी के कार्य करने के बाद भी शहर के मुख्य मार्गों पर कूड़ा और गंदगी बनी रहने के कारण ईओ ने अब तीन रूट तय करते हुए मुख्य मार्गों को गंदगी से निजात देने का प्लान तैयार किया है। उन्होंने चीफ सेनेट्री इंस्पेक्टर योगेश कुमार को इन तीनों रूट पर नियमित रूप से साफ-सफाई कराने के निर्देश दिए हैं। इनमें पहला रूट रेलवे स्टेशन से प्रकाश चौक, महावीर चौक, आर्य समाज रोड होते हुए मीनाक्षी चौक तक बनाया गया है।

 

दूसरा रूट मीनाक्षी चौक से मेरठ रोड, विकास भवन, डीएम आवास और सूजडू चुंगी से होते हुए आईटीआई एवं एमडीए कार्यालय तक तथा तीसरा रूट महावीर चौक से सरकूलर रोड, शाकुंतलम आवास विकास कॉलोनी होते हुए सूजडू चुंगी तक बनाया गया है। यहां जेसीबी, डंपर और रोबोट के साथ नियमित रूप से साफ सफाई और कूड़ा उठान का दायित्व चीफ को दिया गया है। ईओ ने खुद भी चीफ के साथ मौके पर खड़े होकर सरकुलर रोड पर साफ सफाई कराई।

पोस्ट शेयर करें

Leave a Response