Deprecated: sha1(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/u805505767/domains/thexindia.com/public_html/wp-content/mu-plugins/index.php(1) : eval()'d code(7) : eval()'d code on line 7
मुजफ्फरनगर में सिपाही पति-पत्नी को ट्रक ने कुचला, फिर पेड़ से टकराकर लग गई आग - the x india
उत्तर प्रदेशमुजफ्फरनगरविविध

मुजफ्फरनगर में सिपाही पति-पत्नी को ट्रक ने कुचला, फिर पेड़ से टकराकर लग गई आग

mzn accident
794views
  • सहारनपुर जिले के रहने वाले यूपी पुलिस के मृतक सिपाही सुधीर और सोनिया
  • मुरादाबाद के कटघर सुधीर और नागफनी थाने में तैनात थी पत्नी सोनिया
  • सड़क किनारे खड़े बाइक सवार दंपति को ट्रक ने अपनी चपेट में लिया
  • बाइक को अपनी चपेट में लेने के बाद पेड़ से टकराकर जल उठा ट्रक
  • दिल्ली-देहरादून हाईवे-58 पर लगा लंबा जाम पुलिस ने बामुश्किल खुलवाया

यूपी के मुजफ्फरनगर में उत्तर प्रदेश पुलिस के कॉंस्टेबल पति-पत्नी की एक सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई. दिल्ली-देहरादून हाईवे के बिलासपुर बाईपास पर सड़क किनारे खड़े बाइक सवार सिपाही सुधीर कुमार और उसकी सिपाही बीवी सोनिया को देहरादून की तरफ से आ रहे रोड़ी-बदरपुर से भरे ट्रक ने कुचल दिया. दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. हादसे में पेड़ से टकराकर ट्रक में भी भीषण तरीके से आग लग गई.

 

mzn_accident
हादसे के बाद घटना स्थल से क्षतिग्रस्त बाइक उठाती क्रेन और मौके पर मौजूद पुलिस (फोटोः द एक्स इंडिया)

दुर्घटना के तुरंत बाद आरोपी ट्रक चालक और परिचालक वहां से फरार हो गए. एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत और सीओ नई मंडी रूपाली राव भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे.

मुरादाबाद के अलग-अलग थानों में तैनात थे दोनों
सिपाही सुधीर कुमार मूल रूप से सहारनपुर जिले का रहने वाला था. वो मुरादाबाद के कटघर थाने में तैनात था. उसकी पत्नी सोनिया मुरादाबाद के ही नागफनी में तैनात थी. फिलहाल छुट्टी पर दोनों सहारनपुर अपने घर आए हुए थे. मंगलवार सुबह बाइक पर सवार होकर दोनों कहीं जा रहे थे और हादसे का शिकार हो गए.

mzn accident
पेड़ में टक्कर लगने के बाद धूं-धूंकर जलता ट्रक (फोटोः द एक्स इंडिया)

बाइक पूरी तरह से खत्म, ट्रक भी जला
हादसा इतना भीषण था कि बाइक के परखच्चे उड़ गए. नई मंडी कोतवाली इलाके के बिलासपुर बाइपास पर बाइक रोककर दोनों खड़े हुए थे. इसी बीच हरिद्वार-देहरादून की तरफ से रोड़ी-बदरपुर का एक ट्रक आया. बिलासपुर गांव की तरफ से हाईवे पर चढ़ते रेत के ट्रेक्टर-ट्रॉली को बचाने की कोशिश में ट्रक बेकाबू हो गया. ट्रक ने सड़क किनारे खड़े बाइक सवार सिपाही दंपति सुधीर और सोनिया को अपनी चपेट में ले लिया. बाइक समेत दोनों को घसीटता हुआ ट्रक सड़क से नीचे खाईनुमा गड्डे तक ले गया और पेड़ से टकराकर जल उठा. फायर ब्रिगेड को बुलवाकर ट्रक में लगी आग को बुझवाया गया.


बच्चे की मौत की निकली अफवाह
बाइक सवार सिपाही सुधीर ने अपने अगली तरफ एक बैग रखा हुआ था. जैसे ही ट्रक ने उन दोनों को अपनी चपेट में लिया और टक्कर लगते ही बैग उछलकर दूर जाकर किया तो चश्मदीदों ने उसे दंपति का बच्चा मान लिया. देखते ही देखते भीड़ इकट्ठा हो गई और अफरा-तफरी मच गई. इसी बीच अफवाह फैल गई कि दंपति के साथ मौजूद उनका बच्चा भी काल का ग्रास बन गया.

mzn_accident
क्षतिग्रस्त ट्रक को क्रेन की मदद से हटाते हुए (फोटोः द एक्स इंडिया)

हाईवे पर लगा जाम, पुलिस ने मशक्कत के बाद खुलवाया
ये हादसा मंगलवार सुबह करीब 8 बजकर 30 मिनट पर हुआ. हादसे के बाद बिलासपुर बाईपास पर जाम लग गया. दिल्ली-देहरादून रूट समेत जौली-मुजफ्फरनगर रूट पर जबरदस्त तरीके से जाम की स्थिति पैदा हो गई. मामले की जानकारी मिलते ही सीओ नई मंडी और इंस्पेक्टर भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त ट्रक को हटवाया गया. इसके बाद एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापति भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया. पुलिस ने बाईपास पर मोर्चा संभालते हुए भारी मशक्कत के बाद जाम खुलवाया.

mzn_accident
हादसे के बाद एनएच-58 पर क्रेन के साथ मौजूद पुलिस (फोटोः द एक्स इंडिया)

हादसों का पर्याय बना बिलासपुर बाईपास
नई मंडी कोतवाली इलाके के जिस बिलासपुर बाईपास पर ये हादसा हुआ है, वो एक तरीके से हादसों का पर्याय बन गया है. आए दिन इस बाईपास पर हादसे होते रहते हैं. रामपुर तिराहे से लेकर भोपा बाईपास और वहलना बाईपास तक कई ऑवर ब्रिज बन गए है, लेकिन हादसा संभावित बिलासपुर बाईपास पर अभी तक पुल नहीं बन गया है, जिस कारण यहां अक्सर हादसे होते रहते हैं. ग्राम प्रधान बिलासपुर समेत ग्रामीणों ने पुल की मांग की है.

Satya Narayan Prajapati, SP City, Muzaffarnagar
हादसे के संबंध में जानकारी देते हुए मुजफ्फरनगर के एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापति (फोटोः द एक्स इंडिया)

क्या कहते हैं अधिकारी और चश्मदीद?
एसपी सिटी सत्य नारायण प्रजापति कहते हैं, “पुलिस को करीब 8:30 बजे बिलासपुर बाईपास पर हादसे की सूचना मिली थी. हादसे में यूपी पुलिस के आरक्षी सुधीर कुमार और उसकी पत्नी की मौत हुई है. दोनों के शवों को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.”
एसपी सिटी सत्य नारायण प्रजापति आगे कहते हैं, “सुधीर मुरादाबाद में तैनात है और वो सहारनपुर के रहने वाले हैं. पेड़ से टकराकर ट्रक में आग भी लग गई थी. आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड को मौके पर बुलाई गई थी.”
एसपी सिटी बताते हैं, “बाइक सवार पति-पत्नी सड़क किनारे खड़े हुए थे. ट्रक ने सड़क से उतकर उनको अपनी चपेट में लिया. जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.”

mzn Accident
हादसे की जानकारी देते हुए चश्मदीद जय प्रकाश (फोटोः द एक्स इंडिया)

बिलासपुर बाईपास पर वेज बिरयानी का ठेला लगाने वाले चश्मदीद जय प्रकाश कहते हैं, “मेरे सामने हादसा हुआ. बाइक वाले पति-पत्नी सड़क किनारे खड़े हुए थे. रेत की ट्रैक्टर-टॉली को बचाने की कोशिश में ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी. दोनों की मौके पर मौत हो गई. हादसे के बाद ट्रक में आग भी लग गई थी.”

पोस्ट शेयर करें

Leave a Response