गजरौला में हाईवे पर चालक को नींद आ जाने के कारण डीसीएम अनियंत्रित होकर हाईवे की रेलिंग को तोड़ते हुए बिजली के खंभे से टकरा गई। इसमें चालक और हेल्पर घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को बाहर निकाला और सीएचसी में भर्ती कराया। क्रेन मंगाकर डीसीएम को हाईवे से हटवाया गया।
घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद सीएचसी से रेफर कर दिया गया। सोमवार की भानपुर फाटक से आगे राधा स्वामी सत्संग भवन के पास हादसा हुआ। डीसीएम दिल्ली से मुरादाबाद की तरफ जा रही थी। जिसे हापुड़ जिले के कुचेसर चौपला निवासी टिंकू चला रहा था।
साथ में हेल्पर जितेंद्र भी था। बताया जा रहा है कि अचानक चालक को नींद की झपकी आ गई। इससे डीसीएम अनियंत्रित होकर हाईवे की रेलिंग को तोड़ते हुए डिवाइडर को पार कर बिजली के खंभे से जा टकराई। चालक टिंकू व हेल्पर जितेंद्र घायल हो गए।
हादसे की सूचना पाकर पुलिस पहुंच गई। घायलों को तुरंत सीएचसी पहुंचाया। क्रेन मंगाकर डीसीएम को हाईवे से हटवाया। उधर घायलों की हालत नाजुक होने के कारण सीएचसी से रेफर कर दिए गए। सीओ श्वेताभ भास्कर ने बताया कि घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है।