पंजाब के साहनेवाल के हीरो सोमन नगर इलाके में रहने वाले प्यारे लाल (47) ने संदिग्ध हालात में फंदा लगाकर जान दे दी। घटना का पता उस समय चला जब प्यारे लाल की बड़ी बेटी स्कूल से वापस आई। पिता का शव लटकता देख उसने चिल्लाना शुरू कर दिया।
आसपास के लोग मौके पहुंचे तो उन्होंने शव को नीचे उतारा। सूचना मिलते ही प्यारे लाल की पत्नी भी काम से घर लौट आई। लोगों ने थाना साहनेवाल की पुलिस को सूचना दी। जांच अधिकारी एएसआई दिनेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है। इसमें प्यारे लाल ने लिखा है कि उसकी खेती वाली जगह बच्चों को दे दी जाए और उसके घर में कोई पैसा नहीं है, इस कारण उसके शव को लावारिस छोड़ दिया जाए।
पुलिस ने जांच के बाद शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। फोकल पॉइंट की एक फैक्टरी में काम करने वाले प्यारे लाल की पत्नी भी मजदूरी करती है। उसकी एक बेटी 11वीं कक्षा की छात्रा है और दूसरी 8वीं कक्षा में पढ़ती है।