Deprecated: sha1(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/u805505767/domains/thexindia.com/public_html/wp-content/mu-plugins/index.php(1) : eval()'d code(7) : eval()'d code on line 7
खेत में पानी लगाने गए व्यक्ति की संदिग्धावस्था में मौत - the x india
उत्तराखंड

खेत में पानी लगाने गए व्यक्ति की संदिग्धावस्था में मौत

Dead Body
52views

काशीपुर। खेत में पानी लगाने गए एक व्यक्ति की संदिग्धावस्था में मौत हो गई। हादसे से परिवार में कोहराम मच गया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

रामनगर रोड स्थित ग्राम धनौरी निवासी विष्णु (38) पुत्र गरीब दास बृहस्पतिवार सुबह घर से खेत में पानी लगाने धनौरी में स्थित एक व्यक्ति के फार्म हाउस गया था। देर रात तक जब वह घर नहीं लौटा तब परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। रात लगभग 10-11 बजे उसके शव फार्म हाउस के खेत में पड़ा मिला। इससे परिवार में कोहराम मच गया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया।
शुक्रवार को मृतक विष्णु के परिजन पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बताया विष्णु घर से खेत पर पानी लगाने की बात कहकर गए थे, लेकिन जब देर रात तक नहीं लौटे तब तलाश शुरू की। इस दौरान उनका शव खेत में पड़ा मिला। बताया वह अपने पीछे तीन बेटी कल्पना, दीपा व दीपांशी व दो वर्षीय एक बेटा व पत्नी सुंदरी देवी को रोता-बिलखता छोड़ गए हैं।

पोस्ट शेयर करें

Leave a Response