मनोरंजन

Deepika Padukone BAFTA Look: शिमरी साड़ी और बैकलेस ब्लाउज पहन दीपिका पादुकोण एक्ट्रेस का BAFTA लुक, बाफ्टा फिल्म अवॉर्ड्स को रिप्रेजेंट करने के लिए पूरी तरह तैयार है।

Deepika Padukone
142views

दीपिका पादुकोण ने बाफ्टा के लिए ऑल ऑफ व्हाइट लुक चुना है. फिल्म अवॉर्ड्स के लिए एक्ट्रेस ने साड़ी पहन एक्ट्रेस ने कई तस्वीरें शेयर की हैं.

लंदन के रॉयल फेस्टिवल हॉल में आज बाफ्टा फिल्म अवॉर्ड्स का इवेंट होना है जिसे रिप्रेजेंट करने वालों में एक नाम दीपिका पादुकोण का भी है.

इवेंट में जाने से पहले एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर अपना बाफ्टा लुक फैंस के साथ शेयर किया है. इवेंट के लिए दीपिका ने ऑफ व्हाइट शिमरी साड़ी पहनी है जिसे उन्होंने मैचिंग बैकलेस ब्लाउज के साथ पेयर किया है.Deepaka Padukone

शिमरी साड़ी में दीपिका बेहद खूबसूरत लग रही थीं. अपने लुक को दीपिका ने मैचिंग ईयररिंग्स और हेयर बन से कंपलीट किया. इसके साथ उन्होंने अपना मेकअप काफी मिनिमल रखा.

दीपिका ने कई सारे पोज देते हुए अपना बाफ्टा लुक शेयर किया है. इन तस्वीरों में वे कभी बैक साइड से अपना बैकलेस ब्लाउज फ्लॉन्ट करती दिखीं तो कभी अपना हेयरस्टाइल हाइलाइट करती नजर आईं.

Deepika Padukone

दीपिका ने कई सारे पोज देते हुए अपना बाफ्टा लुक शेयर किया है. इन तस्वीरों में वे कभी बैक साइड से अपना बैकलेस ब्लाउज फ्लॉन्ट करती दिखीं तो कभी अपना हेयरस्टाइल हाइलाइट करती नजर आईं.

Deepika Padukone

बाफ्टा के लिए इस साल 13 नॉमिनेशन्स गए हैं. इसमें क्रिस्टोफर नोलन की ओपेनहाइमर सबसे आगे चल रही हैं.

दीपिका पादुकोण के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे आखिरी बार फिल्म ‘फाइटर’ में नजर आई थीं. अब उनके पास पाइपलाइन में रोहित शेट्टी की ‘सिंघम अगेन’ भी है.

पोस्ट शेयर करें

Leave a Response