Delhi Fire: दमकल की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद, द्वारका सेक्टर-10 के एक फ्लैट में लगी भीषण आग
Delhi Fire News: दिल्ली के द्वारका सेक्टर 10 में एक आवासीय अपार्टमेंट की एक मंजिल पर आज सुबह आग लगने से हड़कंप मच गया है। सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की चार गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पाने में जुट गईं।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से आग लगने की एक के बाद एक कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। इस बीच ऐसी ही आग लगने की एक बड़ी खबर द्वारका सेक्टर-10 से आ रही है। दरअसल, आज सुबह एक आवासीय अपार्टमेंट की एक मंजिल पर आज सुबह भीषण आग लग गई। आग लगने से पूरे अपार्टमेंट में हड़कंप मच गया। इसकी जानकारी फौरन दमकल विभाग को दी गई। सूचना मिलते ही दमकल की 4 गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। अभी तक इसमें किसी के हताहत होने की जानकारी सामने नहीं आई है। आग लगने के कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। मामले की जांच की जा रही है।