उत्तर प्रदेश के आगरा में दबिश को दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता की मौत से अधिवक्ताओं में आक्रोश है। दोषी पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर उन्होंने सोमवार को कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। इस दौरान जमकर नारेबाजी की। साथ ही पुलिसवालों को बाहर निकालकर कलेक्ट्रेट के सारे गेट बंद कर लिए।
यही नहीं पेशी पर आए कैदियों की गाड़ी भी अंदर नहीं जाने दिया। उन्होंने सभी साथियों से कार्य बहिष्कार का आह्वान किया। इस दौरान पुलिस व अधिवक्ताओं में काफी बहस हुई। लेकिन, अधिवक्ता मानने को तैयार नहीं हैं। वह कलेक्ट्रेट के गेट पर बैठकर प्रदर्शन कर रहे हैं।
इस मौके पर हाईकोर्ट बेंच स्थापना संघर्ष समिति, आगरा के एडवोकेट सुनील शर्मा के हत्या के दोषी पुलिसकर्मियों व अधिकारियों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की। उन्होंने जिले के समस्त अधिवक्ताओं, बार एसोसिएशन से सोमवार को न्यायिक कार्य से विरत रहने की अपील की।