Deprecated: sha1(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/u805505767/domains/thexindia.com/public_html/wp-content/mu-plugins/index.php(1) : eval()'d code(7) : eval()'d code on line 7
मस्जिद के सामने डीजे को जबरन बंद कराने को लेकर डीजे के वाहन के साथ तोड़फोड़ - the x india
उत्तर प्रदेशभारतमुजफ्फरनगर

मस्जिद के सामने डीजे को जबरन बंद कराने को लेकर डीजे के वाहन के साथ तोड़फोड़

DJ
72views

भोपा (मुजफ्फरनगर)। बाकर नगर गांव में चढ़त के दौरान मस्जिद के सामने डीजे को जबरन बंद कराने को लेकर एक युवक ने अपने साथी के साथ डीजे के वाहन में तोड़फोड़ कर दी। मौके पर हंगामा हुआ। पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों को समझा बूझकर शांत किया। गांव में तनाव है। डीजे मालिक ने आरोपी के विरोध थाने पर तहरीर दी है।

मंगलवार को थाना क्षेत्र के गांव बाकर नगर ने धर्मवीर पाल की बेटी की बरात आई हुई थी। शाम करीब छह बजे के करीब चढ़त हो रही थी। जैसे ही डीजे मस्जिद के निकट पहुंचा तो एक व्यक्ति ने अपने दूसरे साथी के साथ जबरन डीजे को बंद कराने का प्रयास किया और डीजे की गाड़ी में तोड़फोड़ कर डाली। इस पर बराती व ग्रामीणों ने हंगामा किया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और वहां हंगामा कर रहे लोगों को समझा बुझाकर शांत किया। भोपा सीओ देवव्रत वाजपेई, थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि डीजे मालिक भूपेंद्र निवासी भगवानपुरी थाना सिखेड़ा ने बाकरनगर निवासी जैद के विरूद्ध थाना पर तहरीर दी है।

उधर, दुल्हन के पिता का कहना था कि आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई के बाद ही वह अपनी बेटी को घर से विदा करेगा। पुलिस ने दोनों पक्षों के जिम्मेदार लोगों को बुलाकर एक बैठक भी की, जिसमें दोनों पक्षों के लोगों ने शांति सौहार्द की बात कही ।

पोस्ट शेयर करें

Leave a Response