उत्तर प्रदेशभारत

डंपर ने बाइक में मारी टक्कर, महिला की मौत

Accident
85views

अमेठी सिटी। गौरीगंज थाने से गुजरने वाले टांडा-बांदा हाईपे पर सोमवार को डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी। दुर्घटना में बाइक सवार महिला की मौत हो गई, जबकि बाइक चला रहा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जायस थाने के बक्सी का पुरवा गांव निवासी मो. शमीम की पत्नी आसमा बानो (35) अपने रिश्तेदार रायबरेली जिले के नसीराबाद गांव निवासी मो. आरजू के साथ बाइक से किसी काम से गौरीगंज आ रही थी। टांडा-बांदा हाईवे पर गौरीगंज थाने के काजीपट्टी के पास डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी।

दुर्घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। डंपर चालक बनी के पास पुलिस को देख वाहन छोड़ कर मौके से फरार हो गया। अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों ने आसमा को मृत घोषित कर दिया। आरजू को भर्ती कर उपचार शुरू कर दिया। एसएचओ शिवाकांत त्रिपाठी ने बताया कि डंपर मिल गया है। चालक फरार है। परिजनों की ओर से तहरीर मिलने के बाद केस दर्ज कार्रवाई की जाएगी।

पोस्ट शेयर करें

Leave a Response