लोहाघाट /चंपावत। खेतीखान-लोहाघाट मोटर मार्ग में कोलीढेक के पास कार दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
लोहाघाट थाने के प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि बृहस्पतिवार की रात बलवंत सिंह बिष्ट (61) निवासी कर्णकरायत अपनी मारुति 800 डीएल 6 सीसी 1138 से लोहाघाट से कर्णकरायत की ओर जा रहे थे। कोलीढेक के पास अचानक कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पिलर से टकरा गई, जिसमें बलवंत सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद परिजन उन्हें उपचार के लिए उपजिला अस्पताल लोहाघाट लाए। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर जिला अस्पताल चंपावत रेफर कर दिया। वहां उपचार के दौरान शुक्रवार सुबह घायल की मौत हो गई। स्थानीय श्मशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। जहां उनके पुत्र दिनेश सिंह बिष्ट ने चिता को मुखाग्नि दी। उनके निधन पर विधायक खुशाल सिंह अधिकारी, जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय, पूर्व विधायक पूरन सिंह फर्त्याल, पूर्व प्रमुख योगेश मेहता, भागीरथी संस्थान के निदेशक आनंद अधिकारी, भाजपा जिलाध्यक्ष निर्मल माहरा, मंडल अध्यक्ष सचिन जोशी आदि ने शोक जताया है।