53
गोंडा- उतरौला रोड पर गुमड़ी विशेनपुर के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली ने वृद्धा को रौंद दिया। इससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वृद्धा 11 मार्च को सड़क हादसे में मृत युवकों के परिजनों से मिलकर वापस जा रही थी।
गुमड़ी विशेनपुर में 11 मार्च को सड़क दुर्घटना में तीन युवकों की मौत हो गई थी। मंगलवार की सुबह करीब दस बजे ग्राम अगया बुजुर्ग गोकुलनगर निवासिनी गेंदा (65) मृतकों के परिजनों को सांत्वना देने आई थी। यहां से वह अपने घर जा रही थी।
इसी बीच गुमड़ी विशेनपुर के पास गोंडा से उतरौला की तरफ आ रही तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्राली ने गेंदा को रौंद दिया। घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद आस-पास मौजूद ग्रामीणों ने ट्रैक्टर चालक को पकड़ लिया और घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर ट्रैक्टर चालक को हिरासत में ले लिया है।
add a comment