Deprecated: sha1(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/u805505767/domains/thexindia.com/public_html/wp-content/mu-plugins/index.php(1) : eval()'d code(7) : eval()'d code on line 7
एटा पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में लगी गोली - the x india
उत्तर प्रदेशभारत

एटा पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में लगी गोली

Etah police encounter with miscreants
94views

एटा थाना कोतवाली देहात पुलिस और एसओजी टीम को चेकिंग के दौरान बड़ी सफलता मिली है। मारहरा रोड पर सिरांव पुलिया के पास बाइक सवार दो बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। पुलिस की गोली लगने के एक बदमाश घायल हो  गया, जबकि उसका साथी पुलिस को चकमा देकर मौके से भाग निकलाष मारहरा रोड पर सिरांव पुलिया के पास चेकिंग कर रही पुलिस टीम ने बदमाशों को रुकने का इशारा किया तो बाइक लेकर भागने लगे। इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर ली। दोनों ही बदमाशों ने पुलिस पर फायर करना शुरू कर दिए। पुलिस की ओर से की गई फायरिंग में मोनू यादव निवासी नगला सुम्मेर थाना बागवाला के पैर में गोली लग गई। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा। जहां उसका उपचार चल रहा है। वहीं उसका साथी मौके से भाग निकला।

बदमाश के पास से एक अवैध असलाह, तीन जिंदा और एक खोखा कारतूस व एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई है। एसएसपी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि इनका एक वाहन चोर गिरोह है, जिसका यह सक्रिय सदस्य है। जिले के कई थानों में इसके खिलाफ आपराधिक मुकदमे लिखे गए हैं। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार रुपये का नगद इनाम देने की घोषणा की गई है।

पोस्ट शेयर करें

Leave a Response