99
झांसी। मोंठ थाना इलाके के एक गांव में खेत में करंट लगने से किसान की मौत हो गई। पानी की मोटर चालू करते ही वह करंट की चपेट में आ गया। हादसे के बाद से परिजनों का बुरा हाल बना हुआ है।
मोंठ थाना इलाके के ग्राम बुढ़ावली निवासी हरनारायण अहिरवार (58) खेतीबाड़ी कर परिवार का जीवन-यापन करते थे। बेटे हरिश्चंद्र अहिरवार ने बताया कि रविवार की रात तकरीबन दस बजे पिता घर से खेत पर पानी लगाने के लिए निकले थे। सोमवार की सुबह खेत से घर नहीं लौटे। इस पर परिजन उन्हें खोजते हुए खेत पर पहुंच गए। वहां पानी की मोटर के पास उनका शव पड़ा हुआ था। उनके हाथ में बिजली का तार था। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बता दें कि मृतक के तीन बेटे हैं और वे तीनों की शादी कर चुके थे। किसान की मौत के बाद से परिवार में मातम पसरा हुआ है
add a comment