89
फर्रुखाबाद जिले में कमालगंज थाना क्षेत्र में दर्दनाक हादसा हो गया। गांव बहवलापुर निवासी समरपाल सिंह (50) मंगलवार सुबह करीब नौ बजे घर के पीछे कच्ची दीवार के पास पिलर बनाने के लिए गड्ढा खोद रहे थे। साथ में पुत्र रोहित (22) व मोहित (19) भी काम कर रहे थे।
गड्ढा खोदने के दौरान कच्ची दीवार तीनों के ऊपर गिर गई। दीवार के मलबे में तीनों को दबा देखकर समरपाल की पत्नी गुड्डी देवी चीखने चिल्लाने लगी। इस पर परिवार व आसपास लोगों ने पहुंचकर मिट्टी को हटाकर जैसे-तैसे तीनों को निकाला।
समरपाल की हालत गंभीर होने पर निजी वाहन से उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। यहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। खुदागंज चौकी प्रभारी दीपक भाटी ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।
add a comment