सदर कोतवाली पुलिस ने इलाइट चौराहा स्थित रेस्टोरेंट में बीती रात हुई मारपीट के मामले में 4 नामजद आरोपितों एवं दो अज्ञात साथियों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है
कोतवाली अन्तर्गत इलाइट चौराहा स्थित रेस्ट्रॉण्ट के मैनेजर डब्लू वर्मा पुत्र सुरेश शर्मा ने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक को सूचना देकर बताया कि 11 मार्च की शाम करीब 5 बजे विनय उर्फ वैभव लिटौरिया निवासी तुवन मन्दिर के पीछे, सन्दीप यादव, जयदेव यादव एवं शिवम पठान तथा दो अज्ञात व्यक्तियों से अधिक शराब पीने के बाद पैमेन्ट मांगा तो गाली-गलौज कर गिरेबान पकड़कर कहने लगे कि उनसे पेमेन्ट मांगेगा और ग्लास व कुर्सी उठाकर तोड़फोड़ कर मारपीट करने लगे।
उसके समझाने पर मोबाइल तोड़ दिया और जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। पीड़ित ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर नुकसान की भरपाई कराए जाने की मांग की, जिस पर कोतवाली पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 147, 427, 504, 452, 323, 506 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना शुरू कर दी है।