उत्तर प्रदेशभारत

हाईवे जाम कर प्रदर्शन करने वाले 160 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

FIR
83views

लखनऊ। अलीगंज सेक्टर ई में एसयूवी से कुचलकर तीन साल की राधिका की मौत के बाद सीतापुर हाईवे जाम कर प्रदर्शन करने वाले 160 लोगों के खिलाफ सोमवार को पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। डीसीपी नॉर्थ एआर शंकर ने बताया कि मामले में दिनेश, पुत्तू, अरुण, बल्ला, अभिशांत सैनी, मुन्ना, कुंती, राजू गुप्ता, रामू व अर्पिता और 150 अज्ञात लोग शामिल हैं। बलवा, मार्ग बाधित करने आदि धाराओं में रिपोर्ट लिखी गई है। दूसरी ओर आरोपी एसयूवी चालक कुनाल को सोमवार को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया। डीसीपी के मुताबिक कोर्ट से आरोपी को एक दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। उसके खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाकर किसी की जान लेने की धारा में केस दर्ज किया गया था।

पोस्ट शेयर करें

Leave a Response