रूरा। कस्बे एक कारखाने के बाहर से नगर पंचायत की ट्रैक्टर – ट्राॅली चोरी करने के मामले में पुलिस ने दो गांवों के पांच लोगों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से ट्राली बरामद कर उन्हें जेल भेज दिया।
कस्बा निवासी अनुराग शुक्ला की अकबरपुर रोड पर वेल्डिंग कारखाना है। दो दिन पहले नगर पंचायत के ट्रैक्टर की ट्राली मरम्मत के लिए कारखाने पर आई थी। बुधवार की रात चोरों ने ट्राॅली चोरी कर ली। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। चौकी इंचार्ज राकेश कुमार ने बताया बुधवार की शाम सीसीटीवी में कैद भंवरपुर निवासी हर्ष कुमार, आनंद कुमार, उदित कुमार, गोसाईं पुरवा निवासी प्रशांत कुमार और विकास कुमार को गिरफ्तार किया गया। कड़ाई से पूछताछ करने पर उक्त लोगों ने भंवरपुर गांव के बाहर ट्राॅली खड़ी करने की बात कहीं। इस पर ट्राली बरामद की गई। पकड़े गए युवकों ने पुलिस को बताया कि वह आलू भरे ट्रैक्टर कोल्ड स्टोर में लेकर आए थे। आलू लदी ट्राॅली कोल्ड स्टोर में खड़ी कर तिगाईं होटल पर खाना खाया और शराब के नशे में ट्राली को ले गए थे।