Deprecated: sha1(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/u805505767/domains/thexindia.com/public_html/wp-content/mu-plugins/index.php(1) : eval()'d code(7) : eval()'d code on line 7
पूर्व मंत्री के पौत्र को चाकू से हमला कर किया घायल - the x india
उत्तर प्रदेशभारत

पूर्व मंत्री के पौत्र को चाकू से हमला कर किया घायल

Police line do not cross
57views

सुल्तानपुर के जयसिंहपुर स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के बगियागांव चौराहे के पास शुक्रवार रात पूर्व मंत्री के छोटे पौत्र पर मामूली विवाद में एक युवक ने चाकू से हमला कर दिया। उसे बचाने पहुंचे बड़े भाई को भी आरोपी ने चाकू मार दी। चाकू लगने से सगे भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों की मदद से घायलों को सीएचसी जयसिंहपुर ले जाया गया। वहां से दोनों को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। वहां से छोटे भाई की नाजुक हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया।

पुलिस ने पीड़ित पक्ष की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे हिरासत में लिया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है। जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के बगियागांव निवासी पूर्व मंत्री स्व. राम रतन यादव का पौत्र शुभम यादव (30) शुक्रवार रात बगियागांव चौराहे पर अंडे की दुकान के पास खड़ा था। इसी बीच वहां नुमाएं गांव निवासी राजीव भी खड़ा था। बताया जा रहा है कि राजीव व शुभम के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी शुरू हो गई।

आरोप है कि बात बढ़ने पर राजीव ने शुभम पर अंडे की दुकान पर रखी चाकू से हमला कर दिया। चाकू लगने से शुभम गंभीर रूप से घायल हो गया। वह जमीन पर गिर पड़ा। शोर सुनकर शुभम का बड़ा भाई इंद्रमणि यादव (35) बीच-बचाव करने पहुंचा तो आरोपी राजीव ने उसे भी चाकू मार दी। चीख-पुकार सुनकर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। वहीं, चाकू मारने वाला आरोपी घटनास्थल से भाग निकला। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी जयसिंहपुर कोतवाली पुलिस को दी।

जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ग्रामीणों की मदद से घायलों को लेकर जयसिंहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची। वहां से दोनों को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। मेडिकल कॉलेज से शुभम की नाजुक हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया।

इस संबंध में जयसिंहपुर कोतवाल प्रेमचंद्र सिंह ने बताया कि इंद्रमणि के पिता सूर्यमणि की तहरीर पर आरोपी राजीव के खिलाफ जानलेवा हमला समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। घायल इंद्रमणि का इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।

 

पोस्ट शेयर करें

Leave a Response