Deprecated: sha1(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/u805505767/domains/thexindia.com/public_html/wp-content/mu-plugins/index.php(1) : eval()'d code(7) : eval()'d code on line 7
ज्वेलर्स की दुकान से पांच किग्रा चांदी व सोने के जेवरात की चोरी करने वाले बावरिया गैंग के चार बदमाश गिरफ्तार - the x india
उत्तर प्रदेशभारत

ज्वेलर्स की दुकान से पांच किग्रा चांदी व सोने के जेवरात की चोरी करने वाले बावरिया गैंग के चार बदमाश गिरफ्तार

Arrested Demo pic
49views

उत्तर प्रदेश के आगरा में वर्मा ज्वेलर्स की दुकान में 18 फरवरी को छत तोड़कर पांच किलोग्राम चांदी और सोने के जेवरात की चोरी हुई थी। वारदात को बावरिया गैंग ने अंजाम दिया था। पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया। हालांकि दो अभी भी फरार हैं। उनकी पुलिस तलाश में लगी है। घटना बमरौली कटारा थाना क्षेत्र  की है।

डीसीपी पूर्वी अतुल शर्मा ने बताया की 18 फरवरी को बमरौली कटारा के वर्मा ज्वेलर्स की दुकान में छत काटकर चोरी हुई थी। पुलिस घटना के खुलासे में लगी थी। बुधवार को सूचना मिली कि बमरौली कटारा में जय किशन कटरा की गोशाला के बगल में खाली पड़े प्लॉट में कुछ लोग वारदात की योजना बना रहे हैं।

वारदात से पहले करते थे पूजा

पुलिस ने घेराबंदी कर चार को पकड़ लिया। इनमें औरेया निवासी राधाकृष्ण, पिनाहट निवासी मनी राम उर्फ मनिया, पिढ़ौरा निवासी वीरेंद्र निषाद और बसई अरेला निवासी उदल उर्फ उदय जाटव हैं। आरोपियों से करीब तीन किलोग्राम चांदी और 220 मिली ग्राम सोने के जेवरात बरामद हुए। वहीं दो आरोपी बदायूं निवासी वीरा और औरैया निवासी प्रह्लाद फरार हैं। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह वारदात से पहले पूजा करते थे।

पोस्ट शेयर करें

Leave a Response