81
रसूलाबाद। थाना क्षेत्र के मलखानपुर निवासी शहनूर की बेटी करीना (18) किसी बात को लेकर गुरुवार शाम को घर के कमरे में कुंडे पर फंदे से झूल गई। इसी बीच कमरे में पहुंचे पिता ने बेटी को आत्महत्या करते देख शोर मचाया। परिजन उसे फंदे से उतार कर सीएचसी लेकर गए। जहां डॉक्टर ने उसकी हालत को नाजुक देखते हुए हैलट कानपुर रेफर कर दिया। अपराध निरीक्षक श्यामव्रत ने बताया कि घटना संज्ञान में नहीं है। जानकारी की जा रही है।
add a comment