34
हमीरपुर जिले में विकास खंड सुमेरपुर के कलौलीजार गांव में समोसे खाने से पांच बच्चों समेत सात लोग फूड प्वाइजनिंग से बीमार हो गए। जिनको छानी सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया है। एक बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही है। ललपुरा थानाक्षेत्र के कलौलीजार गांव निवासी नवल की पत्नी गोमती ने बताया कि उसकी बड़ी बहन विनीता ने रविवार शाम को घर में समोसे बनाए थे।
हमीरपुर जिले में विकास खंड सुमेरपुर के कलौलीजार गांव में समोसे खाने से पांच बच्चों समेत सात लोग फूड प्वाइजनिंग से बीमार हो गए। जिनको छानी सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया है। एक बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही है। ललपुरा थानाक्षेत्र के कलौलीजार गांव निवासी नवल की पत्नी गोमती ने बताया कि उसकी बड़ी बहन विनीता ने रविवार शाम को घर में समोसे बनाए थे।
add a comment