उत्तर प्रदेशभारत

Hamirpur: समोसे खाने से पांच बच्चों समेत सात लोग फूड प्वाइजनिंग से बीमार

sick from food poisoning
34views

हमीरपुर जिले में विकास खंड सुमेरपुर के कलौलीजार गांव में समोसे खाने से पांच बच्चों समेत सात लोग फूड प्वाइजनिंग से बीमार हो गए। जिनको छानी सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया है। एक बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही है। ललपुरा थानाक्षेत्र के कलौलीजार गांव निवासी नवल की पत्नी गोमती ने बताया कि उसकी बड़ी बहन विनीता ने रविवार शाम को घर में समोसे बनाए थे।

 

हमीरपुर जिले में विकास खंड सुमेरपुर के कलौलीजार गांव में समोसे खाने से पांच बच्चों समेत सात लोग फूड प्वाइजनिंग से बीमार हो गए। जिनको छानी सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया है। एक बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही है। ललपुरा थानाक्षेत्र के कलौलीजार गांव निवासी नवल की पत्नी गोमती ने बताया कि उसकी बड़ी बहन विनीता ने रविवार शाम को घर में समोसे बनाए थे।

पोस्ट शेयर करें

Leave a Response