UP के बुलंदशहर में ऑनर किलिंग का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। देर रात को छतारी थाना पुलिस ने बोरे में बहन का शव रख उसे ठिकाने लगाने जा रहे 2 भाइयों को गिरफ्तार किया है।
सजातीय युवक से बेपनाह मोहब्बत बनी सज़ा
बुलंदशहर जनपद के छतारी थाना क्षेत्र के गांव निवासी एक युवती गांव बिकुपुर के ही सजातीय युवक से बेपनाह मोहब्बत करती थी. प्रेमी युगल ने साथ जीने मरने की कसमें खाई. बताया जाता है कि युवती के प्रेम प्रसंग की भनक उसके परिजनों को लग गई। बस फिर क्या था? प्रेमिका के परिजन उसकी मोहब्बत के दुश्मन बन गए।
बहन की मोहब्बत नहीं हुई बर्दाश्त
गांव के ही युवक से बहन की मोहब्बत परिजनों को बर्दाश्त नहीं हुई। बताया जाता है कि पहले तो उसे काफी समझाया। गांव में अपनी आन-बान और शान का भी वास्ता दिया, लेकिन जब वो नहीं मानी तो फिर परिजनों ने ही उसकी हत्या की साज़िश रच डाली।
‘बाइक पर बोरा… बोरे में शव… देख दंग रह गई पुलिस!’
मंगलवार की रात को पहले गला दबाकर युवती की हत्या की गई उसके बाद उसके शव को बोरे में बंद कर बाइक पर रख शव को ठिकाने लगाने दोनों भाई निकल पड़े। रात्रि वाहन चैकिंग कर रही पुलिस ने बाइक को रोककर जैसे ही बोरे में युवती का शव देखा तो चैकिंग कर रहे पुलिस कर्मी भी दंग रह गए।
#बुलंदशहर में ऑनर किलिंग: बहन के शव को ठिकाने लगाने जा रहे 2 भाई गिरफ्तार#UP के बुलंदशहर में ऑनर किलिंग का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। देर रात को छतारी थाना पुलिस ने बोरे में बहन का शव रख उसे ठिकाने लगाने जा रहे 2 भाइयों को गिरफ्तार किया है।
■ बाइक पर बोरे में शव देख… pic.twitter.com/TEUR6kO1Jz
— The X India (@thexindia) August 22, 2024
क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी?
एसपी देहात रोहित मिश्रा ने बताया कि “पुलिस ने दोनों भाइ त्रिभुवन और मुनेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है।”