Deprecated: sha1(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/u805505767/domains/thexindia.com/public_html/wp-content/mu-plugins/index.php(1) : eval()'d code(7) : eval()'d code on line 7
बुलंदशहर में ऑनर किलिंग: बहन के शव को ठिकाने लगाने जा रहे 2 भाई गिरफ्तार - the x india
अपराधउत्तर प्रदेश

बुलंदशहर में ऑनर किलिंग: बहन के शव को ठिकाने लगाने जा रहे 2 भाई गिरफ्तार

Horror Killing_bulandshahr
653views

UP के बुलंदशहर में ऑनर किलिंग का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। देर रात को छतारी थाना पुलिस ने बोरे में बहन का शव रख उसे ठिकाने लगाने जा रहे 2 भाइयों को गिरफ्तार किया है।

Horror Killing_bulandshahr

सजातीय युवक से बेपनाह मोहब्बत बनी सज़ा

बुलंदशहर जनपद के छतारी थाना क्षेत्र के गांव निवासी एक युवती गांव बिकुपुर के ही सजातीय युवक से बेपनाह मोहब्बत करती थी. प्रेमी युगल ने साथ जीने मरने की कसमें खाई. बताया जाता है कि युवती के प्रेम प्रसंग की भनक उसके परिजनों को लग गई। बस फिर क्या था? प्रेमिका के परिजन उसकी मोहब्बत के दुश्मन बन गए।

Horror Killing_bulandshahr

बहन की मोहब्बत नहीं हुई बर्दाश्त

गांव के ही युवक से बहन की मोहब्बत परिजनों को बर्दाश्त नहीं हुई। बताया जाता है कि पहले तो उसे काफी समझाया। गांव में अपनी आन-बान  और शान का भी वास्ता दिया, लेकिन जब वो नहीं मानी तो फिर परिजनों ने ही उसकी हत्या की साज़िश रच डाली।

Horror Killing_bulandshahr

‘बाइक पर बोरा… बोरे में शव… देख दंग रह गई पुलिस!’

मंगलवार की रात को पहले गला दबाकर युवती की हत्या की गई उसके बाद उसके शव को बोरे में बंद कर बाइक पर रख शव को ठिकाने लगाने दोनों भाई निकल पड़े। रात्रि वाहन चैकिंग कर रही पुलिस ने बाइक को रोककर जैसे ही बोरे में युवती का शव देखा तो चैकिंग कर रहे पुलिस कर्मी भी दंग रह गए।


क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी?

एसपी देहात रोहित मिश्रा ने बताया कि “पुलिस ने दोनों भाइ त्रिभुवन और मुनेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है।”

पोस्ट शेयर करें

Leave a Response