अपराधउत्तर प्रदेशमुजफ्फरनगर

“मेरी मौत का मैं खुद जिम्मेदार“ लिखकर मार ली गोली, बाथरूम में मिली लहूलुहान लाश

sucide in muzaffarnagar
456views

यूपी के मुजफ्फरनगर में ढाबे के लेडीज बाथरूम के अंदर एक युवक ने खुद को तमंचे से गोली मारकर खुदकुशी कर ली. युवक की जेब से मिले सुसाइड नोट में लिखा था, “मेरी मौत का मैं खुद जिम्मेदार हूं!” सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.


क्या है पूरा मामला?

छपार थाना इलाके के रामपुर तिराहे के समीप सहारनपुर-मुजफ्फरनगर के टी-पाइंट पर एक छोटा सा पंजाबी ढाबा है. गुरूवार सुबह ढाबा कर्मचारी साफ-सफाई करने में व्यस्त थे. इसी दौरान कर्मचारियों ने देखा कि लेडिज बाथरूम अंदर से बंद है.

sucide in punjabi dhaba muzaffarnagar

घबरा गए थे ढाबा कर्मचारी

अंदर कोई लेडीज होने की आशंका की वजह से कर्मचारियों ने काफी देर तक इंतजार किया. मगर जब कोई बाहर आता दिखाई नहीं दिया तो उन्होंने दरवाजा खटखटाया. लेकिन कोई रिस्पांस न मिलने के कारण वो घबरा गए और उन्होंने ढाबा मालिक का जानकारी दी.

ढाबा मालिक की मौजदूगी में कर्मचारियों ने बाथरूम के गेट में ऊपर की तरफ बने झारोके से अंदर झांककर देखा तो वो हैरान रह गए. लेडिज बाथरूम के अंदर एक युवक लहूलुहान हालत में पड़ा हुआ था. ये नजारा देखकर वो लोग घबरा गए.

 

लाश के पास पड़ा मिला तमंचा और मोबाइल

मामले की जानकारी तत्काल ही पुलिस को दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस की मौजूदगी में किसी तरह से बाथरूम का दरवाजा खोला गया. जांच करने पर पता चला कि युवक की मौत हो चुकी है. पास में तमंचा और एक मोबाइल पड़ा मिला. बैटरी डाउन होने की वजह से मोबाइल स्विच ऑफ था.

sucide in punjabi dhaba muzaffarnagar

जेब से मिला सुसाइड नोट

तलाशी लेने के बाद युवक की जेब से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ. जिस पर लिखा हुआ था कि ”वो अपनी मौत का खुद जिम्मेदार है.“

छपार थाना प्रभारी के मुताबिक, ”मृतक युवक की शिनाख्त मुजफ्फरनगर की प्रेमपुरी निवासी दीपक सिंघल के रूप में हुई है. उसने किन कारणों की वजह से ऐसा किया, इसका पता नहीं चल सका है. परिजनों को भी इस बात की जानकारी नहीं हैं.”

 

रात करीब 12 बजे मारी खुद को गोली

आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चैक करने के बाद पता चला कि युवक 12 बजे के लगभग ढाबे के बराबर वाली दुकान पर बैठा रहा था और फिर वो अचानक चुपचाप से ढाबे में बने लेडिज बाथरूम में चला गया. वहां जाकर उसने खुद को गोली मार ली, लेकिन किसी को इसकी भनक तक नहीं लग सकी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

CO Sadar raju kumar sao, muzaffarnagar

क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी?

सीओ सदर राजू कुमार साव बताते हैं, “सुबह करीब सवा छह बजे न्यू पंजाबी ढाबा के शौचालय में युवक के शव पड़े होने की जानकारी मिली थी. छपार पुलिस मय फिल्ड यूनिट के मौके पर पहुंची. शौचालय का दरवाजा अंदर से बंद था.”

 

वो आगे बताते हैं,  “दरवाजा खोलने के बाद घटना स्थल का निरीक्षण किया गया. युवक के हाथ में तमंचा था और उसकी पेंट से तलाशी के दौरान सुसाइड नोट मिला और मोबाइल मिला. युवक की पहचान दीपक के रूप में हुई है.”

 

सीओ कहते हैं, “शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. प्रथमदृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है,ख् लेकिन छपार थाना पुलिस सभी बिंदुओं पर गहनता से जांच कर रही है.”


अलीगढ़ के 4 कपड़ा व्यापारियों की मुजफ्फरनगर में मौत, क्लोथ कंपनी के कूपन से औली जा रहे थे घूमने

पोस्ट शेयर करें

Leave a Response